Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

मल्लावां हरदोई: बड़ा दरवाजा पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया

 बड़ा दरवाजा पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया।



चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

9415707425

मैं ठहरी झील सी आंखों में तेरी

 कसम से डूब जाना चाहता हूं,

वो रूठा है मनाना चाहता हूं

 मैं पत्थर को हंसाना चाहता हूं,

मल्लावां हरदोई के 16 साल मुकम्मल होने पर बड़ा दरवाजा मैदान मल्लावा में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बैरूनी व मुकामी शोहरा ऐ कराम ने शिरकत की जिसकी सदारत डॉक्टर जुबेर संडीलवी व निजामत शकील गयाबी बिहार से, मेहमान ऐ खुसूसी मौलाना अतहर बाराबंकी , व सरपरस्ती मुनीर हसन मल्लानवी ने की व और भी बाहर से आए शायरों की कड़ी में खलील फरीदी रायबरेली, अकील गाजीपुरी,दावर रजा संडीला, असगर बिलग्रामी, कमर बिलग्रामी, यासीन इब्ने उमर सीतापुरी, सलीम अख्तर पैंतेपुरी, हाजी यूनुस पैंतेपुरी, मुकामी शायर यानी की मल्लावां से जो शायर मौजूद रहे उसमें प्रोग्राम ऑर्गनाइजर शादाब गुहर, डॉक्टर रियाज बरहक, साहब मुख्य रूप से मौजूद रहे। फखरुद्दीन निसतर, शाहनवाज अकरम, हाफिज फखरुद्दीन, हाफिज अयाज फतेहगंज, मोहम्मद नईम नईम फतेहगंज, कवियो की फेहरिस्त में अरविंद कुमार मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि, राम प्रकाश सिंह प्रकाश कवि, आदर्श विश्वास कवि, सत्याधार सत्या कवियों व शायरों ने कविता कहकर व तरह-तरह की शायरी सुना कर लोगों को वाह वाह करने पर व तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसी कड़ी में बिजली समस्या समाधान ग्रुप के ओनर और सोशल वर्कर जावेद अंसारी शानू मल्लावां को एक ट्रॉफी देकर उनकी हौसला अफजाई की गई व उनको फख्र ऐ मल्लावां के खिताब से नवाजा गया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe