Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: कांकेर प्रेस कांफ्रेंस में बंगाली समाज को अपमानित करने वाले पर कारवाही की मांग

 कांकेर प्रेस कांफ्रेंस में बंगाली समाज को अपमानित करने वाले पर कारवाही की मांग। 


संवाददाता/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो

जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कन्हैया लाल उसेण्डी के द्वारा कांकेर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंगाली समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।


निखिल भारतीय बंगाली समाज के द्वारा आज पीडब्लूडी रेस्ट हाउस पखांजूर में बैठक कर सर्व बंगाली समाज को अपमानित करने वाले के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर को लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया है।


निखिल भारतीय बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल कार्यालय सचिव सुकुमार विश्वास, प्रदेश सचिव शंकर सरकार, ने बताया कांकेर जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल उसेंडी के द्वारा सर्व बंगाली समुदाय को "क्रिमिनल" कहकर संबोधित किया और अनेको "तथ्यहीन व भ्रामक" जानकारियां प्रसारित कीं, जिससे पूरे प्रदेश में बंगाली समाज स्वयं को अपमानित महसूस कर रहा है।



नारायण चन्द्र साहा, दीपांकर राय, अजय बाछाड़, इंद्रजीत विश्वास राजदीप हालदार, अभिजीत भट्टाचार्य, सुपद सरकार तापस पाल, परितोष दासगुप्ता, बासुदेव हालदार, मिथुन गाईन, देवाशीष सरकार ने समाज प्रमुख व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी की घोर निंदा करते हुए जल्द से जल्द कन्हैया लाल उसेण्डी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है।

यदि ऐसा नहीं हुआ तो निखिल भारतीय बंगाली समाज के बैनर तले सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।


इस घटना के बाद दोनों समाजों के बीच सामाजिक सद्भावना बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। बंगाली समाज के प्रतिनिधियों ने इसे भविष्य में सामाजिक सौहार्द को खराब करने वाला एक उत्तेजक बयान बताया है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में बंगाली समाज ने कन्हैया लाल उसेण्डी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है।



यह घटना छत्तीसगढ़ में सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है और उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई करेगा ताकि समाज में होने वाले किसी भी प्रकार के तनाव को रोका जा सके।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe