Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: नीट की परीक्षा में दो बालिकायों ने मारी बाजी मल्लावां का नाम किया रोशन

 *नीट की परीक्षा में दो बालिकायों ने मारी बाजी मल्लावां का नाम किया रोशन।* 


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

मल्लावा, हरदोई विगत महीनों में हुई नीट की परीक्षा में सफल हुई दो बालिकायों ने परीक्षा में सफल होकर अपने विद्यालय और अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया।

लगन व मेहनत के साथ कोई भी कार्य किया जाए तो उसमें सफलता के अवसर सौ प्रतिशत हो जाता है। यह कर दिखाया मल्लावां की लड़कियों ने कुछ समय पहले हुई नीट की परीक्षा में दोनों लड़कियों ने परीक्षा उतीर्ण की मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों ने यह सफलता अर्जित की है शबा अंजुम पुत्री युसूफ मोहल्ला कटरा गंगारामपुर ने आल इंडिया रैंक 26313 है। वही ओ बी सी मे रैंक 12075 है।वही दूसरी तरफ दिव्यांशी सैनी पुत्री आदर्श कुमार सैनी बड़ा दरवाजा मल्लावां हरदोई इनकी आल इंडिया रैंक 39710 है जबकि ओ बी सी रैंक18713 है दोनो लड़कियों ने मेहनत कर अपने माता पिता गुरु जनों व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरपाल सिंह ने इन बच्चों की सफलता पर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं

 विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश कुशवाहा ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe