Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ठाकुरगंगटी: किशोरी नेतृत्व एवं जेंडर समानता पर किया गया एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 किशोरी नेतृत्व एवं जेंडर समानता पर किया गया एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन।


ठाकुरगंगटी झारखंड

राजकुमार किशोर

दिनांक 28.06.2025 को बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत राजाभीठा पंचायत भवन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं रास्ता संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किशोरी नेतृत्व एवं जेंडर समानता विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अभय कुमार झा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश, रास्ता संस्था के अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल विवाह आज के समाज के लिए एक बहुत बड़ी कुरीति है। शिक्षा के अभाव में या अन्य कारणों से आज भी समाज में बच्चों की शादी कम उम्र में ही कर दी जाती है जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो जाती है। उनके द्वारा पोक्सो अधिनियम सहित गुड टच बेड टच के बारे में भी बताया गया। उपस्थित बच्चियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संरक्षण पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है, जो हम सभी के सहयोग से ही संभव है। बाल विवाह बच्चों के मौलिक अधिकारों का हनन करता है। सभी अभिभावक को चाहिए कि वो अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देने के साथ साथ सहभागिता के अधिकारों को भी जानने समझने का अवसर दें ताकि वे एक शिक्षित समाज बनाने में सहायक हो एवं अपने अंदर के आत्मविश्वास को पहचान करके नेतृत्व की क्षमता का विकाश कर सके। प्रकाश द्वारा स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर एवं पालना योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। 

रास्ता के संस्थापक अजय कुमार द्वारा बच्चों के हित में काम करने वाले सभी सरकारी संस्थाओं के बारे में बताया गया। साथ ही उनके संस्था द्वारा बालहित में किए जा रहे कार्यों के संदर्भ में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि समाज तभी बाल विवाह मुक्त हो सकता है जब बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले। कार्यक्रम प्रबंधक सीमा कुमारी द्वारा बालिकाओं और बालकों के बीच जेंडर समानता कैसे हो इसपर कई जानकारी दी गई एवं बालिकाओं से संवाद कर उनके अनुभवों को साझा किया।

कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश सहित रास्ता संस्था के संस्थापक अजय कुमार कार्यक्रम प्रबंधक सीमा कुमारी जुली मोदी राजेश, प्रमिला एवं स्थानीय बालक बालिका व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe