Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी: संगठित गिरोह के 5 शातिर गिरफ्तार, अवैध असलहे और टाटा नेक्सान कार समेत नकदी व मोबाइल बरामद

 क्राइम ब्यूरो _ मोहम्मद अहमद 

जिला बाराबंकी 


*संयुक्त पुलिस टीम ने लूट की दो बड़ी वारदातों का किया खुलासा*


*संगठित गिरोह के 5 शातिर गिरफ्तार, अवैध असलहे और टाटा नेक्सान कार समेत नकदी व मोबाइल बरामद*

बाराबंकी। जनपद में लगातार हो रही लूट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में स्वाट, सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर व जहांगीराबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने दो बड़ी लूट की वारदातों का सफल खुलासा करते हुए पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों के पास से लूटी गई नकदी, मोबाइल, चांदी का ब्रेसलेट, अवैध तमंचा व कारतूस, तथा घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सान कार बरामद की गई है। गिरोह का एक सदस्य फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में लखनऊ और मऊ जनपद के निवासी शामिल हैं, जो किराए की कारों के माध्यम से रात्रि में चारबाग और कमता बस अड्डों से सवारियां बैठाकर सुनसान स्थानों पर ले जाकर लूटपाट करते थे। ये लोग पीड़ितों के मोबाइल से QR कोड स्कैन कराकर ऑनलाइन ट्रांसफर भी करवाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –सुमित वर्मा पुत्र स्व. चन्द्रेश, सरायशेख, थाना बीबीडी, लखनऊ, अभिषेक ठाकुर पुत्र स्व. रिंकू सिंह, मौलवी खेड़ा, थाना पीजीआई, लखनऊ, नितिन यादव पुत्र बब्लू यादव, कुम्हारन का पुरवा, थाना बीबीडी, लखनऊ, हिमाचल चौहान पुत्र राजेश, भलउ चन्देरी, थाना घोसी, मऊ, सुदेश यादव पुत्र संतोष यादव, सरायशेख, थाना बीबीडी, लखनऊ, फरार अभियुक्त: शिवम यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद उर्फ छोटे, सरायशेख, थाना बीबीडी, लखनऊ—जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। बरामद माल–₹10,100/- नकद, 04 स्मार्टफोन, 01 सफेद धातु का ब्रेसलेट, 01 OnePlus ब्लूटूथ, टाटा नेक्सान कार, 02 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया।


( इनसेट )


*दूसरी लूट की घटनाओं का खुलासा:*


बाराबंकी। थाना कोतवाली नगर दिनांक 07/08 जून 2025: मुंबई से लौटे पीड़ित जीत कुमार को चारबाग से बस्ती के नाम पर बैठाया गया। रास्ते में किसान पथ पर ले जाकर ₹10,000/- ऑनलाइन QR कोड स्कैन कर ट्रांसफर करवाया, दो मोबाइल, ब्लूटूथ व चांदी का ब्रेसलेट लूटकर कार से फेंक दिया गया। FIR संख्या - 577/2025, धारा 309(6)/352/351(3) बीएनएस दर्ज। थाना जहांगीराबाद दिनांक 02 जून 2025: पीड़ित सुबोध कुमार राय (वैशाली, बिहार) से ₹7401/- UPI से ट्रांसफर, ₹600/- नकद और मोबाइल लूटे गए। FIR संख्या-174/2025, धारा 309(4)/115(2)/351(2)/352 बीएनएस दर्ज।गिरफ्तारी में लगे वीर पुलिसकर्मी–स्वाट टीम: निरीक्षक ब्रजकिशोर सिंह, उ.नि. मिथिलेश चौहान, अजीजुल हसन व अन्य, सर्विलांस टीम: उ.नि. अजय सिंह, हे.का. शैलेन्द्र प्रताप, मजहर अहमद, म.का. सुनिधि पाण्डेय, म.का. स्वाति अवस्थी व अन्य, थाना कोतवाली नगर: प्रभारी निरीक्षक रामकिशन राणा, उ.नि. गजेन्द्र विक्रम सिंह व टीम, थाना जहांगीराबाद: थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य, उ.नि. चक्रपाल सिंह, अश्वनी कुमार सिंह व अन्य, निष्कर्ष: यह गिरोह सुनियोजित ढंग से भोली-भाली सवारियों को निशाना बनाता था। पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़ितों को न्याय मिला, बल्कि जनपद में अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए हैं।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe