Type Here to Get Search Results !
BREAKING

मुंगेली छत्तीसगढ़ : 17 नग चिरान और 27 नग चौखट के इमारती लकड़ी के अवैध परिवहन करते पकड़े गए दो आरोपी

 लोकेशन मुंगेली छत्तीसगढ़ 

त्रिलोक कोशले 

मो, 8359900249

17 नग चिरान और 27 नग चौखट के इमारती लकड़ी के अवैध परिवहन करते पकड़े गए दो आरोपी 



ह 06:30 कोटा लोरमी मुख्य मार्ग यशोदा हाटल के सामने बड़े पुल के पास पुलिस एवं वन विभाग द्वारा सयुक्त रूप से वाहन चेंकिंग के दौरान अवैध लकड़ी परिवहन करते साल प्रजाति के 27 नग चौखट व 17 नग चिरान पुलिस एवं वनविभाग ने संयुक्त जांच में पिकअप वाहन को पकड़ा गया। पुलिस ने विधिवत कार्यवाही कर वनविभाग को हस्तांतरित किया गया।


पुलिस विभाग एवं वनविभाग ने संयुक्त कार्यवाही करत्ते हुए शनिवार को वाहन क्र. CG 04 DE2051 में परिवहन जांच के दौरान अजय कुमार सोनवानी वल्द भोलाराम सोनवानी उम्र 30 वर्ष निवास-बांधा चौकी जूनापारा थाना तखतपुर, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) एवं निर्मल कुमार सोनवानी वल्द सुकृत सोनवानी उम्र 25 वर्ष निवास-बांधा चौकी जूनापारा थाना तखतपुर, जिला-बिलासपुर से उक्त वाहन में वन विभाग ने आरोपीयो के खिलाफ छ.ग. भारतीय वन अधिनियाम 1927 कि धारा 41,42 छ.ग. अभिवहन (वनोपज) नियम 2001 के नियम 03 के अंतर्गत पीकअप महिन्द्रा वाहन क्र. सी.जी. 04 के. 2051 के द्वारा कोटा लोरमी मुख्य मार्ग यशोदा हाटल के सामने लोरमी के पास अवैध रूप से ईमारती लकड़ी 27 नग चौखट व 17 नग चिरान भरा हुआ परिवहन करते हुए जप्त किया गया।

कार्यवाही उपवन क्षेत्रपाल सबित कुमार ध्रुव, ललित कुमार बंजारे बीट फॉरेस्ट ऑफिसर, एवं वनरक्षक एवं पुलिस के लोग उपस्थित रहे।

वनपरिक्षेत्राधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि वाहन एवं आरोपियों के खिलाफ विधिवत कारवाही किया गया, जो आगे भी जारी रहेगी।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe