Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: चाय दरबार का प्रेस क्लब अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 


*चाय दरबार का प्रेस क्लब अध्यक्ष ने किया शुभारंभ*

फतेहपुर। शहर के पीलू तले चौराहे के समीप स्थित चाय दरबार का रविवार को प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो0 शमशाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने चाय का लुत्फ उठाते हुए युवाओं को रोजगार के प्रति प्रोत्साहित किया।

चाय दरबार का उद्घाटन करने पहुंचे प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो0 शमशाद का उपस्थित लोगों ने फूल-माला पहनाकर इस्तकबाल किया। तत्पश्चात उन्होने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता। युवाओं को अपना समय इधर-उधर बर्बाद न करके रोजगार से जुड़ना चाहिए। जिससे वह स्वयं व अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सकते हैं। उन्होने कहा कि कारोबार में ईमानदारी बेहद जरूरी है इसलिए पूरी मेहनत व लगन के साथ कार्य करें। इस मौके पर संपादक नफीस अहमद जाफरी, संवादाता मो. इरशाद उर्फ गुड्डू, लईक अहमद, मो अज़मीर, मो शाकिब, मो0 मुकीम, मो0 समद, शाद बाबा, मो0 खालिद, मो0 अरसलान, मो0 बारियाब, सैफ जाफरी, मो0 समीर, मो0 अमीन, निज़ाम, मो0 फरहान, मो0 अरशद, मो0 अदनान, मो0 सय्यद, शेख नुमान भी मौजूद रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe