Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: प्रेस क्लब ऑफ यूपी की बैठक में नवीन कार्यकारिणी के गठन पर हुई चर्चा, पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संघर्ष रहेगा जारी: शमशाद

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 


प्रेस क्लब ऑफ यूपी की बैठक में नवीन कार्यकारिणी के गठन पर हुई चर्चा, पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संघर्ष रहेगा जारी: शमशाद


- बैठक में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक पत्रकारों ने ग्रहण की सदस्यता

फतेहपुर। प्रेस क्लब ऑफ यूपी की महत्वपूर्ण बैठक मंे जहां नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई वहीं जिले में संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान किए जाने पर भी जोर दिया गया। बैठक के दौरान लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण करके पत्रकारों के हित में काम करने का संकल्प लिया।

रविवार को प्रेस क्लब ऑफ यूपी की एक महत्वपूर्ण बैठक नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष मो0 शमशाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक से पूर्व उपस्थित पत्रकारों ने संगठन की कमान दोबारा मो0 शमशाद को मिलने पर बधाई दी। तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री शमशाद ने कहा कि जिले के पत्रकारों की विभिन्न समस्याएं हैं। जिनको लेकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। किसी भी पत्रकार को कोई समस्या आए तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकता है। बैठक के दौरान नवीन जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लोगों को ही पदाधिकारी बनाया जाएगा। जल्द ही पदाधिकारियों का चयन करके कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा संगठन मजबूती पर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा। जिसकी शुरूआत

 बैठक के दौरान हुई। लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक पत्रकारों ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। बैठक के दौरान नफीस अहमद जाफरी, अमित शरन बाबी, इरफान काजमी, रियाज अहमद, मो. उमर, मो. आजम, रवि सिंह, विनय त्रिवेदी उर्फ बीनू, सरफराज अहमद, सुनील गुप्ता, प्रवीण सिंह, सेराज अहमद, अलीक अहमद, मुकीम अहमद, शारिब कमर अजमी, लईक अहमद, मोईज अहमद, मो0 शाहिद, फरहान अहमद, छोटकू ठाकुर, निशी गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार, मुकेश कुमार हिंद, फिरोज अली, संदीप मौर्या, अमान जाफरी, दिलीप अग्निहोत्री, अभिषेक श्रीवास्तव, बब्लू, सूर्या, विक्टर राबर्ट भी मौजूद रहे।

-----------------------------------------------------------------------------------

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe