गोंडाहुर क्लस्टर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।
रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
एस डी एम पखांजूर अंजोर सिंह पैकरा से बात करने पर उन्होंने बताया गोंडाहुर क्लस्टर के 15 ग्राम पंचायत से 2254 आवेदन प्राप्त हुए। 2242 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष 12 आवेदनों के निराकरण हेतु जमीनी स्तर पर मुआयना करना होगा,
खाद्य निरीक्षक पखांजूर मुकेश कुमार साहू ने बताया खाद्य शाखा में प्रधानमंत्री उजाला योजना अंतर्गत 73 आवेदन एवं राशन कार्ड संबंधी 77 आवेदन प्राप्त हुए है, सभी आवेदनों को कार्यवाही में लिया गया है जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा। नया राशन कार्ड प्रदाय हेतु सात आवेदन प्राप्त हुए थे सातों हितग्राहियों को तत्काल नया राशन कार्ड बनाकर छाया प्रति मौके स्थल पर प्रदान किया गया है।
शासन के इस कदम से ग्रामीणों जनो में खुशी देखी गई उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
शिविर में मुख्य रूप से एसडीएम पखांजूर अंजोर सिंह पैकरा, तहसीलदार पखांजूर कुलदीप ठाकुर, खाद्य निरीक्षक मुकेश कुमार साहू, जनपद सीईओ उदय प्रकाश नाग, जिला पंचायत सदस्य दीपांकर राय, एवं 15 ग्राम पंचायतो के सरपंच,सचिव, वार्ड पंच उपस्थित रहे।