जिला बार एसोसिएशन ने सेशन जज सुभाष मैहला के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया
मोहित गुलाटी
कैथल, 5 मई । जिला बार एसोसिएशन की ओर से आज नवनियुक्त सेशन जज सुभाष मैहला के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उनके साथ अतिरिक्त सैशन जज मोहित अग्रवाल, एसीजे एसडी वीरेन कादयान, डीएलएसए के सचिव सीजेएम कंवल कुमार का भी स्वागत किया गया। इसके साथ-साथ यहां से तबादला होकर जाने वाली एसीजे एसडी रेखा चौधरी के सम्मान में विदाई दी गई।समारोह की अध्यक्षता सैशन जज सुभाष मैहला ने की। सबसे पहले बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा, उप प्रधान हेमराज वधवा, सचिव सचिन सिंघल, सहसचिव अमित रोहिला और कोषाध्यक्ष दिनेश भाटिया ने सभी जजों का फूलों से स्वागत किया। अपने संबोधन में नवनियुक्त सैशन जज ने कहा कि उन्होंने कैथल की बार के बारे में सुना है कि यहां की बार बहुत अच्छी है। वे और उनकी सारी टीम वकीलों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखेंगे। उन्होंने वकीलों से भी अपील की कि केसों के शीघ्र निपटान में अदालतों का सहयोग करें। बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वकीलों की ओर से अदालतों को भरपूर सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैथल की बार हमेशा बेंच के साथ तालमेल से चली है और भविष्य में भी चलती रहेगी।
एडवोकेट पीएल भारद्वाज, अरविंद खुराना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। एडवोकेट ज्ञानचंद गुप्ता और राजेंद्र चहल ने चुटकुले और गजल सुना कर वकीलों का मनोरंजन किया। मंच का संचालन एसोसिएशन के सचिव सचिन सिंघल ने किया।