Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी: दिन दहाड़े नहर पटरी पर दम्पति से बाइक लूट कर बदमाशों हुए फरार

 क्राइम ब्यूरो_मोहम्मद अहमद 

जिला बाराबंकी 

*दिन दहाड़े नहर पटरी पर दम्पति से बाइक लूट कर बदमाशों हुए फरार*


फतेहपुर, बाराबंकी। बदमाशों के हौसले योगी राज में भी सर चढ़ कर लोगों का जीना मुहाल किए हैं। सामने आए मामले में दिनदहाड़े बाईक सवार दम्पति से बदमाशों ने लूटपाट करते हुए मोटरसाइकिल भी छीन फरार हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के दोहई गांव निवासी रियाज अपनी पत्नी के साथ फतेहपुर नगर पंचायत के देवखरिया पुरवा वार्ड में अपने रिश्तेदार से मिलने गए थे। दोपहर तीन बजे वे अपनी बाइक यूपी 41 बीएच 6598 से वापस घर लौट रहे थे। तभी नहर पटरी पर तीन युवक सामने से पैदल आए और उन्होंने दंपति को रोक लिया। इसी दौरान एक और बदमाश बाइक के पीछे से आ गया। चारों ने दंपति को धमकाकर बाइक से उतार लूटपाट करते हुए उनकी मोटरसाइकिल भी छीन उसपर सवार होकर गुरुसेल गांव की तरफ भाग निकले। रियाज ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। कोतवाल धीरेंद्र सिंह ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe