Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी: दुकान खुलते ही आबकारी विभाग का छापा, ओवररेटिंग नहीं, दो दुकानों को नोटिस

 क्राइम ब्यूरो_मोहम्मद अहमद 

जिला बाराबंकी 

*दुकान खुलते ही आबकारी विभाग का छापा, ओवररेटिंग नहीं, दो दुकानों को नोटिस*


बाराबंकी। शुक्रवार, जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा फतेहपुर तहसील की देशी शराब की दुकानों पर अचानक छापेमारी की गई। यह कार्रवाई दुकान खुलते ही की गई, जिसमें आबकारी निरीक्षक फतेहपुर गजेन्द्र भी शामिल रहे। छापेमारी के दौरान अनवारी और कुर्सी स्थित देशी शराब की दुकानों व कम्पोजिट शॉप्स पर टेस्ट परचेजिंग कराई गई, जिसमें शराब निर्धारित दर पर बिकती पाई गई। गोपनीय रूप से कराई गई जांच में भी ओवररेटिंग की कोई शिकायत नहीं मिली। सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय अवस्था में पाए गए और मदिरा की बोतलों पर लगे क्यूआर कोड सही पाए गए। अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि शराब की बिक्री केवल पीओएस मशीन के माध्यम से की जाए और स्टॉक व बिक्री का रिकॉर्ड उसी के माध्यम से संधारित किया जाए। स्टॉक रजिस्टर अद्यतन पाया गया और स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी कराया गया।हालाँकि, दुकान परिसर के आसपास गंदगी पाए जाने पर कम्पोजिट शॉप कुर्सी और कम्पोजिट शॉप अनवारी के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को साफ-सफाई बनाए रखने के सख़्त निर्देश दिए हैं।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe