Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर यूपी : बिजली अव्यवस्था से नाराज अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 


बिजली अव्यवस्था से नाराज अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने जताई नाराजगी । 

फतेहपुर यूपी: फतेहपुर जिले में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष अरुण जायसवाल एडवोकेट ने पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी को दिया बिजली की अधाधुंध कटौती बंद किये जाने की मांग की है। 


अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोकल फाल्ट के नाम पर हो रही कटौती बंद किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चौक चौराहे से पत्थरकटा तक सडक चौडीकरण हुई थी लेकिन बिजली के पोल अभी तक वहीं लगे हुये है जिसको किनारे किए जाय। इसके साथ ही स्वचलित ट्राली ट्रांसपफार्मर की उपलब्धता कराये जाने, गलत बिलों को निश्चित समयावधि में ठीक किये जाने, चौक चौराहे लगा विद्युत पोल जीर्ण शीर्ण है जिसे ठीक कराने की मांग की गई।


 इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, अखिल भारतीय व्यापार मंडल जिला प्रभारी संजय गुप्ता जिला अध्यक्ष बृजेश सोनी,संयोजक नमामि गंगे शैलेंद्र शरन सिंपल, अखिल भारतीय दोसर वैश्य महा समिति अध्यक्ष नारायण गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, वीरेन्द्र साहू, जिलाउपाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता , गौरव गुप्ता,सुनील गुप्ता, अमित गुप्ता,अनीत अग्रहरि, आशीष अग्रहरी, मनोज सोनी आदि मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe