Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: धान खरीदी केंद्र में घोटाला और लापरवाही

 धान खरीदी केंद्र में घोटाला और लापरवाही।


रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो 


धान खरीदी केंद्र पीव्ही 39 इंद्रप्रस्थ में बड़े पैमाने पर घोटाला और लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक हजार नग नया बारदाने को वापस नहीं किया गया, इसके अलावा, भारी लापरवाही के चलते पानी में धान भीग गए और अंकुरित हो गए।


*फड़ प्रभारी की लापरवाही*

फड़ प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने अंकुरित धान के बोरे को खोलकर धान को एक स्थान पर कूड़ा कर दिया, जिससे धान की गुणवत्ता और भी खराब हो गई। इससे यह साफ होता है कि फड़ प्रभारी ने अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं लिया और धान की गुणवत्ता को खराब होने दिया।


*मिलर ने किया उठाव से इनकार*

कमला राइस मिल श्यामनगर पखांजूर को 280 क्विंटल धान का डीओ दिया गया था, लेकिन मिलर ने अंकुरित धान का उठाव करने से मना कर दिया। इससे यह साफ होता है कि धान की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि मिलर भी इसे लेने को तैयार नहीं हैं।


*कार्रवाई की मांग*

इस मामले में संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और भविष्य में धान की गुणवत्ता को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।


*धान खरीदी केंद्र की व्यवस्था पर सवाल*

इस मामले ने धान खरीदी केंद्र की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि धान खरीदी केंद्र में इस तरह की लापरवाही और घोटाला हो सकता है, तो किसानों के हितों की रक्षा कैसे की जा सकती है? इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।


शाखा प्रबंधक पखांजूर कौशल कुमार  सिन्हा से बात करने पर उन्होंने बताया फड़ प्रभारी एवं लैंपस मैनेजर को मैंने बचत बारदाना को वापस करने कहा था। परंतु मेरे बातों को नजर अंदाज कर दिया गया।


खाद्य निरीक्षक पखांजूर मुकेश कुमार साहू से बात करने पर उन्होंने बताया अंतिम सत्यापन के समय धान एवं बारदाना का मिलन सही पाया गया था।


कमला राइस मिल श्यामनगर पखांजूर के संचालक से बात करने पर उन्होंने बताया इंद्रप्रस्थ धान खरीदी केंद्र से 280 क्विंटल धान का डीओ कटा है, केंद्र में रखा धान  में अंकुरण होने तथा काला पड़ जाने से उठाव योग्य नहीं रहा।


कंप्यूटर ऑपरेटर  धान खरीदी केंद्र इंद्रप्रस्थ बंटी ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बताया खरीदी केंद्र में एक हजार नग नया बारदाना शेष बचा है जिसे कल तक वापस करवा दिया जाएगा।


 प्राधिकृत अधिकारी लैंपस पखांजूर डूमाराम आचला  से बात करने पर उन्होंने बताया मैंने खरीदी केंद्र प्रभारी को शक्त हिदायत दिया है कि जल्द से जल्द धान की कमी को पूरा करे, तो खरीदी केंद्र प्रभारी कमल वैध ने मुझसे  कहा धान का जुगाड कर लिया हूं, एक दो दिन में भरपाई कर दूंगा।


इस संबंध में प्रभारी प्रबंधक लैंपस पखांजूर बासुदेव दास से बात करने पर उन्होंने बताया मैं आज ही खरीदी केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी करूंगा धान की कमी को पूरा नहीं करने की स्थिति में खरीदी केंद्र प्रभारी के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


जिला खाद्य अधिकारी कांकेर जे जे नायक से बात करने पर उन्होंने बताया सुशासन त्यौहार के चलते जांच करने में देरी हो रही है जल्द ही जांच टीम गठित कर जांच करवाया जाएगा नया बारदाना से छेड़छाड़ तथा क्षतिग्रस्त पाए जाने पर शासन द्वारा निर्धारित मूल्य लगभग 94 रुपए प्रति नग के दर से वसूली किया जाएगा


इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया से फोन से पांच बार संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe