कंथरी गांव में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
जानकारी के अनुसार कंथरी गांव की शिक्षक शालिनी वर्मा के नए घर में चोरों ने घुसकर एक लाख रुपए नगद तथा जेवर पार कर दिए।
वहीं सूत्रों का कहना है कि शालिनी अपने परिवार के साथ पांच दिन पहले अपने इस नए मकान में शिफ्ट हुई थी। रात में परिवार सहित सभी छत पर सो रहे थे।
रात क़ो चोरों ने ताला तोड़ कर कमरे में रखे बेड व अलमारी से सामान चुरा ले गये। शालिनी ने बताया कि चोरी गए सामान में एक सोने का हार, चार सोने के कंगन, एक सोने की झुमकी, एक सोने की नथुनी, एक मांगवेदी, पांच अंगूठियां तथा एक जोड़ी चांदी की पायल के साथ कपड़े भी चोरी कर ले गए।वहीं दूसरी चोरी गांव कमला के घर में चोरों ने धावा बोल दिया जहां से चोरों ने 3000 रुपए नगद व एक जोड़ी सोने के झाला चुरा ले गये।
वही कमला की तबीयत ठीक ना होने के कारण वह अपने पड़ोस के घर में सोने गई थी जब वह सुबह लौटकर आई तो घर का ताला टूटा देखा तब उन्हें पता चला कि उनके घर में भी चोरी हुई है। चोरों ने कपड़े मक्का के खेत में फेंक दिए।फिलहाल थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच की जा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा
क्षेत्राधिकारी बिलग्राम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण किया।