*औरैया अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने दिबियापुर मंडी समिति संचालित गेहूं क्रय केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी*
*रिपोर्ट- रजनीश राजपूत*
मो-9997911618
औरैया अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह ने दिबियापुर मण्डी समिति में संचालित गेहूं क्रय केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और संबंधितों को निर्देशित किया कि विक्रय हेतु गेहूं लेकर आने वाले कृषकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो साथ ही कृषकों को बैठने हेतु छाया, ठंडा पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें।
उन्होंने कहा कि किसी भी कृषक को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े और फसल की तौल आदि का कार्य समय से पूर्ण करें जिससे वह वापस भी अपने गंतव्य तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि कृषकों के साथ किसी भी तरह की अनियमितता न बरती जाए यदि कहीं से कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो जांच कराते हुए संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान यूपी उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड क्रय केंद्र पर लक्ष्य के सापेक्ष खरीद कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष खरीद की जाए , साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष खरीद नहीं होती है तो संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मंडी समिति में फैली गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित को परिसर में साफ- सफाई कराने के निर्देश दिए । इस अवसर पर क्रय केंद्र प्रभारी सहित संबंधित कृषक आदि मौजूद रहे।