मल्लावां हरदोई मोटरसाइकिल से घर जा रहे लैब टेक्नीशियन की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई,मल्लावां थाना अंतर्गत नगर में सृष्टि पैथोलॉजी में प्राइवेट रूप से काम कर रहे लैब टेक्नीशियन कृष्ण पाल सिंह उर्फ राजू उम्र 30 वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह निवासी सलेमपुर भड़वल किसी कार्य से मुरादाबाद की तरफ से शाम को अपने घर वापस जा रहे थे जैसे ही वह गौरी चौराहे के पास पहुंचे किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारदी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाया गया जहां पर डॉक्टर जितेंद्र पटेल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही मौत की जानकारी उनके परिजनों को मिली उनके बीच में कोहराम मच गया। कृष्णपाल दो भाइयों के बीच छोटा था जिसकी शादी हो चुकी थी उसके एक चार साल की बच्ची भी है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिलनसार लैब टेक्नीशियन कृष्ण पाल की मृत्यु से नगर के तमाम लोगों के बीच दुख की लहर दौड़ गई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां मे हर व्यक्ति की आंख नम दिखाई दी।