Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चंडीगढ़, खरड़: 230 रूपये वसूलने के बदले में टोल प्लाजा कंपनी का बीस हजार रूपये का डीजल हुआ खर्च

 बिजली विभाग के अफसर का टोल कटने पर टोल प्लाजा की बिजली 12 घंटे तक रही बंद



बिजली विभाग के अफसर का टोल कटने पर टोल प्लाजा की बिजली 12 घंटे तक रही बंद


— 230 रूपये वसूलने के बदले में टोल प्लाजा कंपनी का बीस हजार रूपये का डीजल हुआ खर्च


करमजीत परवाना,

चंडीगढ़, खरड़। 

भागोमाजरा टोल प्लाजा को पंजाब बिजली निगम के अधिकारी का टोल काटना बेहद मंहगा पड़ा। 230 रूपये वसूलने के बदले टोल प्लाजा वालों को लगभग बीस हजार रूपये का डीजल फूंक कर रात भर जनरेटर चलाना पड़ा। इस दौरान टोल प्लाजा की सप्लाई बंद होने के कारण काफी समय तक टोल प्लाजा से वाहन फ्री में निकलते रहे। खरड़ लुधियाना रोड़ पर गांव भागोमाजरा टोल प्लाजा की बिजली का कनैकशन बुधवार की शाम को बिना किसी कारण के बिजली कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों के निर्देश पर काट दिया और अगले दिन आज सुबह छह बजे दोबारा जोड़ दिया। घटना कुछ इस तरह है कि खरड़ भागोमाजरा बिजली निगम की एक गाड़ी बुधवार की शाम को लगभग छह बजे ऐंबूलेंस वाली लाईन में आकर लग गई और पहले निकलने के लिए टोल प्लाजा कर्मचारी पर दबाव डालने लगे जिसे लेकर दोनो में बहसबाजी हो गई। टोल कर्मचारी ने उन्हें इमरजेंसी लाईन से हटा कर नार्मल लाईन में जाने को कहा। बिजली निगम की गाड़ी नार्मल लाईन पर जाने पर उसका 230 रूपये का टोल कट गया। इससे नाराज हुये बिजली निगम के अधिकारी ने तुरंत टोल प्लाजा की बिजली काटने के आदेश अपने कर्मचारियों को दिये। अधिकारी के विवेक पर चंद मिंनट में ही बाईक पर दो बिजली कर्मचारी आये और उन्होनें ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई बंद करके ऊपर चढ़ कर बिजली का कनैकशन काट दिया। टोल प्लाजा पर तैनात अधिकारी का कहना था कि बिजली के बिल जमा कराने की तारीख भी 19 मई है जो कि अभी डियू है। बिजली विभाग ने उनका कनेकशन बिना किसी कारण के काट दिया। वह और उसके सीनीयर अधिकारी रात भर बिजली विभाग की हैल्पलाईन नंबर तथा बिजली अधिकारियों को फोन करते रहे लेकिन उनका फोन किसी ने नही उठाया। एक दो बार एसडीओ से बात हुई तो उन्होनें कहा कि इस बारे में वह सुबह उनके दफतर आकर मिलें। टोल प्लाजा का पूरा सिस्टम तथा बिजली रात भर जनरेटर के सहारे चलती रही जिस कारण टोल प्लाजा वालों का लगभग बीस हजार रूपये का डीजल रात भर में खर्च हो गया। गुरूवार की सुबह छह बजे बिजली कर्मचारियों ने टोल प्लाजा का कनैकशन दोबारा जोड़ कर बिजली की सप्लाई चला दी। टोल प्लाजा पर तैनात अधिकारी ने इस घटना की शिकायत अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है। इस बारे में पंजाब राज्य बिजली निगम के एसडीओ स्वर्णजीत सिंह जब इस बारे में बात की गई तो उन्होनें बताया कि उनके वाहन टोल प्लाजा से हर रोज ही बिना टोल के निकलते हैं। उनका टोल प्लाजा वालों से कोई मनमुटाव नही है। टोल प्लाजा की बिजली सप्लाई बंद होने को लेकर उन्होनें कहा कि उनके कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि कोई तकनीकी प्राब्लम आने की बजह से टोल प्लाजा की बिजली रात भर बंद रही जो सुबह होते ही दोबारा ठीक करके चला दी गई।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe