*बड़ेझाड़कट्टा एवं बारदा के किसानों व ग्रामीणों में बर्षो पुरानी मांग पूरी होने पर खुशी का माहौल*
रिपोर्टर /उत्तम बनिक पखाजौर
यहां एनीकट के निर्माण से झाड़कट्टा एवं बारदा के अलावा आसपास के गांवों में जलस्तर बढ़ेगा और सैकड़ों किसानों को खेती के लिए आसानी से पूरे वर्ष भर सिंचाई सुविधाएं मिलेगी। अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोयलीबेड़ा ब्लाॅक के अंतर्गत आने वाले ग्राम झाड़कट्टा एवं बारदा में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक विक्रम देव उसेंडी ने बड़ेझाड़कट्टा की नदी पर 370.05 एवं बारदा की देवदा नाला पर 622.46 लाख रुपए की लागत से एनीकट निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। बारदा अंग्रेज आश्रम के उत्तम गोसाई जी ने मुख्यातिथि का तिलक चन्दन से अभिवादन किया।विधायक ने इस दौरान प्रस्तावित एनीकट स्थल का निरीक्षण किया और यह जानकारी भी ली, की एनीकट के निर्माण से कितना क्षेत्र, गांव एवं किसान लाभान्वित होंगे। समारोह में जल संसाधन विभाग के कार्यपालनअभियंता धर्मेंद्र मेश्राम,उपसंभाग कापसी एसडीओ आरएल धीवर,उपयंत्री पूनम चंद्र नेवान्द्र,वैभव चंद्राकर ने ग्रामीणों को प्रसतावित एनीकट निर्माण के संदर्भ में जानकारी दी।
विशिष्ठ अतिथि मछुआ बोर्ड छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष भरत मटियारा,पूर्व नपं पखांजूर अध्यक्ष मोनिका साहा,जिला उपाध्यक्ष दीपंकर दत्ता,जिपं सदस्य दीपंकर राय, कापसी मंडल अध्यक्ष अजय बाछाड,नपं उपाध्यक्ष शंकर सरकार,महामंत्री विमल साहा,अमित दास,पूर्व सांसद प्रतिनिधि गणेश साहा,स्वरूप चक्रवाती,फूलवती मंडावी,स्मृति राय,चंदन पोटाई,शंभू सलाम,मनऊ सोरी,संतु नेताम,छबिलाल लाटिया,सोमजी कोमरा,राज बत्ती कवासी,सपना विश्वास,संजित शील,सुप्रिया हिरा सरपंच,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।छग की सरकार गांव, गरीब, मजदूर व किसानों की हितैषी: विधायक उसेंडी ने कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब, मजदूर एवं किसानों की हितैषी है। इसलिए भाजपा ने चुनाव से पूर्व किए गए सभी वायदों को पूर्ण कर क्षेत्र को नए विकाश की राह से जोड़ रही है। भाजपा सरकार किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए केंद्र एव राज्य में योजना चला रही है। विधायक विक्रम उसेंडी ने कहा कि विष्णु देव साय है तो भरोसा रखें आपके सभी काम साय साय पूरे हो जाएंगे। भाजपा सरकार हर वर्ग के खुशहाली के लिए काम कर रही है। साथ ही झाड़कट्टा के ग्रामीणों की मांग पर गांव में दो हेंड पंप एक सामुदायिक भवन की घोषणा की।

