प्राइवेट ठेकेदार की बेटी के जन्मदिन के उत्सव पर पार्टी।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
संडीला नगर पालिका परिषद भवन में रंगारंग कार्यक्रम को मनाते हुए नियमों को दरकिनार कर सरकारी कार्यालय में देर रात तक चल रही पार्टी व नाच गाना यह दिखा रहा है कि सरकारी भवन नहीं है हमारी निजी संपत्ति है डीजे ट्रांस रंगारंग कार्यक्रम जारी है ईओ संडीला अनिरुद्ध कुमार की संलिप्तता से चल रही पार्टी सीयूजी नम्बर भी स्विच ऑफ जनपद हरदोई की नगर पालिका परिषद सण्डीला कार्यालय में ठेकेदार की बेटी के जन्म दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम को मानते हुए सरकारी आवास की उड़ाई जा रही धज्जियां सरकारी कार्यालय बना मनोरंजन का हब किस तरह से सरकारी भवन में डीजे डांस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन बेटी के जन्मदिवस पर किया गया है
ईओ यह भी भूल गए हैं कि यह एक सरकारी भवन है सरकारी भवन का रख रखाव किस तरह से करना चाहिए सरकारी संपत्ति को अपनी निजी संपत्ति मानते हुए रंगारंग डीजे ड्रांस एवं स्टेज प्रोग्राम का अड्डा बना रखा है।