पाँच साल का इंतजार पाँच घंटे में हुआ समाधान।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
जन सुनवाई के के दौरान एक महिला सुनीता देवी जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के समक्ष पहुँची। सुनीता ने बताया कि उनके पति गुड्डू की करीब पाँच वर्ष पहले मौत हो चुकी है लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बना है। वह टड़ियावां विकास खण्ड के बुधराई गाँव की निवासी हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल बीडीओ टड़ियावां से बात की तथा सचिव से वर्चुअल माध्यम से बात कराने के निर्देश दिए। थोड़ी देर में सचिव से बात करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगले पाँच घंटे में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर अवगत कराये। जिलाधिकारी ने एक पर्ची पर अपना मोबाइल नम्बर भी लिख कर दिया और कहा अगर आज उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र न मिले तो इस फोन नम्वर पर कॉल करके बता दे। सचिव से भी कहा कि आज प्रमाण पत्र न मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। महिला ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।