भारतीय सेनाओं पर और देश के नेतृत्व पर गर्व है नरेश अरोड़ा
रिपोर्ट करमजीत परवाना
नई दिल्ली: पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगांव मे 22 अप्रैल को जो कायराना हरकत कर की थी उसके विरोध मे भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में उसका बदला ले लिया है हमे हिन्दुस्तान की सेना पर गर्व हैबीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा की जिस दिन से ये घटना हुई थी उस दिन से ही पूरा देश गुस्से मे था देश का हर नागरिक इस का बदला चाहता था देश की सेना ने देश की जनता को गर्व का मोका दिया है और ऑपरेशन सिंदूर करके भारतीय सेना ने बता दिया हमारे लिए हर जान की कीमत है और अहमियत है
पूरा देश जानता है कि अब देश सुरक्षित हाथों में है और हिंदुस्तान का दुश्मन कहीं भी छुप जाये वो बच नहीं सकता और देश अब सरकार के हर फैसले के साथ है और सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है