Type Here to Get Search Results !
BREAKING

राजनांदगांव: कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माणाधीन एवं मरम्मत कार्यों का किया निरीक्षण

 रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा राजनांदगांव 

*कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माणाधीन एवं मरम्मत कार्यों का किया निरीक्षण*


*- जिला चिकित्सालय के भूतल में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के दिए निर्देश*


 राजनांदगांव 29 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माणाधीन एवं मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के भूतल में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान मेजर ऑपरेशन थियेटर, महिला सर्जिकल वार्ड, पुरूष वार्ड, कान-नाक-गला रोग वार्ड सहित अन्य वार्डों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि जल का भराव नहीं हो इस समस्या के समाधान के लिए सतह को ऊपर करने के लिए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों के दौरान सभी संबंधित वार्ड को अच्छी तरह दुसरे फ्लोर में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था अच्छी तरह होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण एवं मरम्मत कार्य के दौरान बहुत से पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो सकते है। इसे ध्यान में रखते हुए शिफ्टिंग का कार्य करें। कलेक्टर ने हॉस्पिटल के मध्य में स्थित रिक्त स्थान को गार्डन बनाने के लिए कहा। उन्होंने मातृशिशु हास्पिटल का भी निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रकाश टंडन, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी, डीपीएम श्री संदीप ताम्रकार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय के उन्नयन एवं मरम्मत का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में बरसात के दिनों में प्रति वर्ष चिकित्सालय में पानी भर जाने की समस्या के कारण अस्पताल आने वाले मरीजों एवं जनसामान्य को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शासकीय अस्पताल रूपांतरण कोष अंतर्गत जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में भू-तल के प्लिंथ लेवल को ऊपर करने के उन्नयन कार्य हेतु छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 3 करोड़ 56 लाख 70 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में भू-तल के प्लिंथ लेवल को ऊपर उठाने का कार्य किया जा रहा है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe