Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: पखांजूर : रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के उपलक्ष में संस्कृति एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

 पखांजूर : रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के उपलक्ष में संस्कृति एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन।

रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो 

बीती रात रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के उपलक्ष में रवींद्र मंच कापसी के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रवींद्रनाथ टैगोर की कृतियों और उनके जीवन पर चर्चा की गई।


कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में रवींद्रनाथ टैगोर की कविताओं का पाठ और उनके जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शनी में रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया था।


*प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया*

प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर की कृतियों ने उन्हें बहुत प्रेरित किया है। रवींद्रनाथ टैगोर की कविताएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें जीवन के विभिन्न पहलुओं पर सोचने के लिए प्रेरित करती हैं।


*रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत*

रवींद्रनाथ टैगोर एक महान कवि, लेखक और दार्शनिक थे। उनकी कृतियों ने बंगाली साहित्य और संस्कृति को बहुत प्रभावित किया है। रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी कविता संग्रह "गीतांजलि" के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


*कार्यक्रम का आयोजन*

कार्यक्रम का आयोजन रवींद्र मंच कापसी के संचालकों के द्वारा किया गया था। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भी भाग लिया और रवींद्रनाथ टैगोर की कविताओं को संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।


साथ ही इसी कड़ी में रविन्द्र मंच कापसी के द्वारा कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ 10 वीं बोर्ड परीक्षा सत्र 2025 में जिला एवं प्रदेश स्तर पर परलकोट क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र इशिका बाला, जीवन समद्दार,धीमन बर्मन,नयन मण्डल,डॉली ठाकुर,देवज्योति बाला,माही मजुमदार,दिव्येन्दु नाग,कृतिका पाल,कृतिका बघेल,जान्हवी गाईन

सुमन मण्डल,गरिमा तेता,शुभम मण्डल,ममता विश्वास, स्नेहा राय,पूजा विश्वास,करण साना,वर्षा विश्वास भारती देहारी, सुजल कंवर,तिलेश्मा देहारी को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर रविन्द्र मंच कापसी के संरक्षक कृपासिंधु समद्दार, मनमथ मंडल,मनमथ दत्ता,अलोक विश्वास,प्रकाश पोददार,स्वतंत्र नामदेव, अध्यक्ष जगदीश विश्वास उपाध्यक्ष गजाधर जैन,संयोजक मोहन मल्लिक,काबेरी विश्वास,चंदना सरकार सह संयोजक रेबती मोहन बाला सचिव शुभाशीष नाग,संयुक्त सचिव रंजित कर, कोषाध्यक्ष अशोक मृधा मिडिया प्रभारी सोमेन अधिकारी कार्यकारिणी सदस्य सुकदेव गाईन, पंकज शील,दिनबंधू विश्वास, जयदेव ढाली,बापन पाल,सेफाली दास,सदानंद विश्वास,अमिषा विश्वास, कविता हालदार, तारक जयधर, सुधांशु मंडल, जयदेव हालदार,माला कर,मंदिरा नाग,बबिता साहा,मौसमी दास, काकोली शील,रबिन्द्र भौमिक मनिषा भट्टाचार्य,बाबली मल्लिक, दीपा विश्वास एवं सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अध्यक्ष रवींद्र मंच कापसी जगदीश विश्वास ने परलकोट क्षेत्र के छात्र, छात्राओं की सराहना करते हुवे, उनकी इस सफलता के लिए उनके पालक, एवं सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe