आम आदमी पार्टी का हर सदस्य निभाएगा सिविल डिफेंस वॉलंटियर की भूमिका, किया सेंट्रलाइज्ड हेल्पलाइन नंबर जारी
करमजीत परवाना
चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह और माइनॉरिटी विंग के जनरल सेक्रेटरी शादाब राठी के नेतृत्व में पार्टी के माइनॉरिटी वा युवा विंग के 50 वॉलंटियर्स प्रशासन की कॉल पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए टैगोर थियेटर पहुंचे।पार्टी अध्यक्ष विजयपाल सिंह और कोषाध्यक्ष जेडी घई ने बताया कि पार्टी ने वार्ड पार्षदों की निगरानी में सिविल डिफेंस ब्रिगेड का गठन किया है। इसके अंतर्गत हर वार्ड में सीनियर सिटीज़न, महिलाओं और जरूरतमंदों की सहायता के लिए पार्टी के युवा वॉलंटियर्स सिर्फ एक कॉल की दूरी पर उपलब्ध रहेंगे।
विजयपाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रशासन द्वारा किए जा रहे सभी प्रयासों की सराहना करती है और नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए शहरवासियों की सहायता के लिए प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने को तैयार है।