गुमशुदा मूक वधिर वृद्धा राजस्थान में सकुशल मिलीं, भाई घर लेकर लौटे।
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा। 25 दिन पूर्व जौनई से एक वृद्धा अचानक गुमशुदा हो गईं थीं जो भरतपुर राजस्थान में स्थित एक आश्रम में सकुशल मिलीं जिन्हें उनके भाई घर वापस लेकर आए। घर में अब खुशी का माहौल है।शिवराज सिंह पुत्र स्व0 प्रभुदयाल निवासी ग्राम जौनई ने बताया कि उनकी मूक बधिर बहन वैजंती देवी 10 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 10 बजे घर से बाजार गईं थीं वहाँ से बिना बताए कहीं चली गईं थीं। उन्हें ढूंढने का प्रयास लगातार चल रहा था पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। दो दिन पहले उनके पास अपना घर आश्रम भरतपुर राजस्थान से कॉल आया कि उनकी बहन यहां मिली हैं जिन्हें सकुशल आश्रम में लाया गया है तो भाई अपनी वृद्धा बहन को लेने वहां पहुंचे और उन्हें सकुशल घर वापस लाए। घर में खुशी का माहौल है।