Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: आदिवासी छात्र युवा संगठन की ओर से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया

 आदिवासी छात्र युवा संगठन की ओर से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया


रिपोर्टर/स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो 


आदिवासी छात्र युवा संगठन की ओर से कोयलीबेड़ा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अनुविभागी अधिकारी राजस्व पखांजूर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें मुख्य रूप से शासकीय वीर गैदसिंह महाविद्यालय पखांजूर में विधि विभाग (एल. एल. बी) संकाय का संचालन शुरू करने। डॉ. भीमराव अम्बेडकर वाचनालय भवन बनवाए जाने। पखांजूर संगम चौक में बस्तर के वीर शहीद गुण्डाधुर के भव्य मूर्ति स्थापना करने। ग्राम पंचायत मरोड़ा में प्री.मै. बालक एवं बालिका छात्रावास खोलने। पखांजूर क्षेत्र में कीड़ा परिसर की स्थापना। कोयलीबेड़ा में शासकीय महाविद्यालय। ग्राम पंचायत कारेकट्टा के संगम में बालक आश्रम शाला खोलने।  छोटेबेटिया में संचालित प्री. मैं बालक छात्रावास में 20 सीट वृद्धि किया जाने। बड़गांव में संचालित प्री. मै बालक छात्रावास में 20 सीट वृद्धि किया जाने। ग्राम पंचायत गोण्डाहुर में प्री.मै. कन्या छात्रावास खोलने।

 ग्राम ताड़वायली में आश्रम शाला बनवाए जाने। मरोड़ा पी.व्ही. 78 चौक में रामप्रसाद पोटाई संविधान सभा सदस्य का मूर्ति स्थापना करने की मांग रखी गई है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe