बिहार बेगूसराय
ब्यूरो मोहम्मद नबी आलम
जिला पदाधिकारी ने प्रथम स्तरीय जॉच (एफएलसी) में किए जाने वाले सभी कार्यों का विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के तैयारी के क्रम में ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का दिनांक- 02.05.2025 से दिनांक- 21.05.2025 तक प्रथम स्तरीय जॉच (एफएलसी) किया जाएगा। एफएलसी कार्य कृषि बाजार उत्पादन समिति, बेगूसराय स्थित ईवीएम वेयर हाउस के एफएलसी हॉल में किया जायेगा।
एफएलसी कार्य हेतु ईवीएम/वीवीपैट के विनिर्माता कम्पनी ईसीआईएल हैदराबाद द्वारा 13 (तेरह) अभियन्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई हैं।एफएलसी कार्य की समीक्षा हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त 02 पदाधिकारी बेगूसराय जिला आएंगे।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एफएलसी कार्य हेतु सभी व्यवस्थाएं यथा बैरकेटिंग/मेडिकल टीम/ नियत्रंणकक्ष/ अग्निशमन यंत्र/ सीसीटीवी/शौचालय/पीने का पानी जनप्रतिनिधियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।एफएलसी कार्य के सुरक्षा कार्य हेतु आवश्यक संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया एवं आज से प्रारंभ हुए एफएलसी कार्य का भी निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा एफएलसी कार्य में लगे सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया तथा तय समय सीमा के अंदर एफएलसी कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।.