Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बिहार बेगूसराय : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद बेगूसराय की ओर से 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने आक्रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया

 बिहार बेगूसराय 


ब्यूरो मोहम्मद नबी आलम

 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद बेगूसराय की ओर से 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने आक्रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया 


राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद बेगूसराय की ओर से संयुक्त रूप से 15 सूत्री मांगो के समर्थन में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने आक्रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया 


कॉं इंद्रदेव कुमार एवं कामरेड विशेश्वर पासवान ने धरना की अध्यक्षता की 

माकपा के पूर्व विधायक कामरेड राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं भाकपा बिहार राज्य परिषद सदस्य कामरेड अनिल कुमार अंजान ने संयुक्त रूप से कहा कि आजादी के 78 साल गुजर जाने के बावजूद आज भी खेती मौसम पर आधारित है । अजीब विडंबना है कि हम बाढ़ और सुखार दोनों की मार झेलने पर बिबस है । चीन हमारे बाद आजाद हुआ । विश्व का सबसे खतरनाक नदी चीन में था । उस पानी को पीने लायक बनाया, उसे खेतों तक पहुंचाया और उस पानी से बिजली तैयार किया । इस प्रकार वह नदी अभिशाप की जगह वरदान बन गया । हम आज भी नमामि गंगे कर रहे हैं। बास बिहीन, भूमिहीन परिवारों की संख्या आज भी अच्छी खासी है । एक-एक पंचायत में वास विहीन परिवारों की संख्या सैकड़ो में है और हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं । ऐसे जन विरोधी शासन और प्रशासन के खिलाफ हमें आर पार की लड़ाई लड़नी होगी । 

15 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि शंकर कुमार एवं ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीप्ति कुमारी को दिया गया । अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत आने वाले मांगों को पूरा करने एवं अन्य मांगों को संबंधित पदाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन देने के पश्चात धरणा को समाप्त किया गया ।

 प्रतिनिधिमंडल में कामरेड राजेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल कुमार अंजान, पवन सदा, विशेश्वर पासवान, इंद्रदेव कुमार, सुरेंद्र शाह थे ।

 कार्यक्रम के शुरुआत में ही पहलगाम के आतंकवादी हमले में पर्यटकों एवं बचाव में आए स्थानीय नागरिकों की मौत पर कॉमरेड अनिल कुमार अंजान के द्वारा लाए गए शोक प्रस्ताव पर 2 मिनट का खड़ा होकर मौन श्रद्धांजलि दी गई ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe