Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पंचकूला: विश्वास फाउंडेशन ने डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट 50 टीबी से ग्रस्त मरीज़ो के लिए

 विश्वास फाउंडेशन ने डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट 50 टीबी से ग्रस्त मरीज़ो के लिए


करमजीत परवाना,

पंचकूला । सीएमओ मुक्ता कुमार की अध्यक्षता में विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव विश्वास के आशीर्वाद से 50 टीबी से ग्रस्त मरीजों के लिए प्रोटीन युक्त पोषण डाइट दी गई। डिटीओ संदीप छाबड़ा द्वारा सभी सदस्यों का आभार जताते हुए टीबी मुक्त अभियान के लिए एक सराहनीय कदम बताया। 

इस बार प्रोटीनयुक्त पोषण डाइट जिला टीबी विभाग के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सतीश कुमार को विश्वास फाउंडेशन के कार्यालय सेक्टर 9 पंचकूला में विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास समेत सदस्यों ने मिलकर हैन्डोवर की। यह पोषण डाइट के 10 पैकेट पीएससी ओल्ड पंचकूला, गाँव नाड़ा की डिस्पेंसरी में 3 पैकेट, यूडी 19 में 20 पैकेट, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी 12 ए में 7 पैकेट व 10 पोषण किट पॉलीक्लिनिक 26 में मरीजों के लिए दी गई।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि इस पैक्ड किट में मरीजों के लिए 1 किलो सोया दाल, 1 किलो सोया आटा, 500 ग्राम सोयाबीन बड़ी, 500 ग्राम भूना चना, 500 ग्राम गुड़ व 1 डिब्बा प्रोटीन पाउडर होता है। संस्था द्वारा जून 2022 से मरीजों को डाइट देनी शुरू की गई थी और यह प्रक्रिया आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। संस्था ने टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe