Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चंडीगढ़: आदेश- 24x7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए रहना होगा तैयार, चंडीगढ़ में मेडिकल स्टाफ की सभी छुट्टियां रद्द

आदेश- 24x7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए रहना होगा तैयार, चंडीगढ़ में मेडिकल स्टाफ की सभी छुट्टियां रद्द; 


करमजीत परवाना

चंडीगढ़।

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में मेडिकल स्टाफ की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है कि, AAMs व UAAMs में तैनात सभी मेडिकल अफसर इंचार्ज और कर्मचारियों की सभी छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। अब उन्हें 24x7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा। कहीं भी और कभी भी बुलाए जाने पर तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा।

वहीं आदेश में आगे कहा गया है कि, मेडिकल स्टाफ को 24x7 ऑन कॉल रहना होगा। विभाग से फोन जाने पर तुरंत रिस्पांस देना होगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल चंडीगढ़ में मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां तब रद्द की गईं हैं, जब भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एयर स्ट्राइक कर दी है और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है।

इधर पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पूरा भारत हाई अलर्ट पर है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सुरक्षा परिस्थितियों और पाकिस्तान के संभावित जवाबी खतरे के मद्देनज़र भारतीय सुरक्षा एजेंसियां एकदम चौकस हैं। पाकिस्तान में भारत के हमले के बाद खासकर पंजाब सबसे ज्यादा अलर्ट है। पाकिस्तान की सीमा से सटे होने के कारण पूरे पंजाब में खास सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही हरियाणा और चंडीगढ़ में भी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe