Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बेवर/मैनपुरी: जिलाधिकारी और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह रुद्रपुर परिषदीय विद्यालय प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण, शहीद स्मृति मंच पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए


  रिपोर्ट रमेश गुप्ता 

जिलाधिकारी और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह रुद्रपुर परिषदीय विद्यालय प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण, शहीद स्मृति मंच पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए


बेवर/मैनपुरी: कौन कहता है की परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर अच्छा नहीं है । देखने वाली बात यह है कि वर्तमान में सरकार के प्रयासों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों के चलते परिषदीय विद्यालयों का शिक्षा का स्तर काफी आगे बढ़ गया है । इसी संदर्भ में टी टी एन 24 संवाददाता ने जब विकासखंड बेवर के परिषदीय विद्यालय प्राथमिक पाठशाला रुद्रपुर का निरीक्षण किया तो उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ कि बच्चों से जो सवाल पूछे गए उन्होंने उसके सटीक उत्तर दिए । यही नहीं जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वह भी बहुत ही सराहनीय थे । उल्लेखनीय है इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गत दिनों के शहीद मेला बेवर में शहीद स्मृति मंच पर अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । अधिकारियों ने इस परिषदीय विद्यालय की और छात्र-छात्राओं एवं उनके गुरुओं की प्रशंसा की । यही नहीं मैनपुरी में जिलाधिकारी अंजनी कुमार जी और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जी के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । उन दोनों लोगों ने इस विद्यालय की भूरि भूरि प्रशंसा की । उन्होंने यह कहा कि यह ऐसे विद्यालय हमारी सरकार की अच्छी छवि समाज और प्रदेश के सामने प्रस्तुत करते हैं। 

इस अवसर पर ए आरपी रामवीर शाक्य ,मनोज शाक्य , शिवओम दीक्षित और मेला प्रबंधक राज त्रिपाठी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष रमेश गुप्ता का माला पहनकर सम्मान किया।

रमेश गुप्ता जिला संवाददाता मैनपुरी

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe