Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

उज्जैन: ज्ञान महाकुंभ प्रयागराज में उच्‍च शिक्षा विभाग की 'भारतीय ज्ञान परंपरा' प्रदर्शनी का आयोजन।

 संवाददाता: गोपाल आंजना 9981912064

ज्ञान महाकुंभ प्रयागराज में उच्‍च शिक्षा विभाग की 

'भारतीय ज्ञान परंपरा' प्रदर्शनी का आयोजन

महाकुंभ प्रयागराज में दिनांक 07 से 09 फरवरी 2025 को शिक्षा संस्‍कृति उत्‍थान न्‍यास, नई दिल्‍ली के तत्‍वावधान में 'ज्ञान महाकुंभ प्रयागराज' त्रि-दिवसीय छात्र एवं आचार्य सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पूरे देश भर से 1000 से अधिक शिक्षाविद् एवं विद्वान हिस्‍सा ले रहे हैं।  

'ज्ञान महाकुंभ प्रयागराज' के इस आयोजन में उच्‍च शिक्षा विभाग, मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा 'भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्‍ठ' की विगत एक वर्ष की उपलब्धियों, प्रकाशन एवं गतिविधियों पर आधारित स्‍टॉल लगाया गया है। मध्‍यप्रदेश उच्‍च शिक्षा विभाग के इतिहास में यह पहला अवसर है जब विभाग इस विश्‍व स्‍तरीय महाकुंभ में अपनी विभागीय विशिष्‍ट कार्ययोजना एवं उसके प्रभावी क्रियान्‍वयन को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रदर्शित कर रहा है। इस अवसर पर उच्‍च शिक्षा मंत्री मध्‍यप्रदेश शासन इंदर सिंह परमार ने उच्‍च शिक्षा विभाग के स्‍टॉल का अवलोकन किया।  

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

उच्‍च शिक्षा विभाग के स्‍टॉल की खासियत यह है कि इसमें 'भारतीय ज्ञान परंपरा : विविध संदर्भ' पर केन्द्रित विभाग द्वारा प्रकाशित 45 पुस्‍तकों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इन पुस्‍तकों को विभाग ने अपने पोर्टल पर भी अपलोड़ किया गया है। स्‍टॉल पर उपलब्‍ध क्‍यू आर कोड़ के माध्‍यम से भी पढ़ा जा सकता है। इस प्रकार तकनीक के आधार पर इन पुस्‍तकों की पहुँच को सर्वसुलभ बनाया गया है। उल्‍लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश उच्‍च शिक्षा विभाग ने राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तो प्रदेश में सर्वप्रथम लागू किया ही, उसके साथ ही भारतीय ज्ञान परंपरा के शिक्षा में समग्र समावेश को लेकर भी कई महत्‍वपूर्ण नवाचार किए हैं। भारतीय ज्ञान परंपरा को लेकर विभाग द्वारा बनाई गई विशिष्‍ट कार्ययोजना के अंतर्गत सर्वप्रथम दो दिवसीय राष्‍ट्रीय कार्यशाला के आयोजन के साथ ही 27 विश्‍वविद्यालयों में पृथक-पृथक विषय आवंटित कर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में प्रदेश के 45 चिन्हित महाविद्यालयों में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित वेबीनारों का आयोजन हुआ। इनमें विद्वानों द्वारा किए गए विचार मंथन एवं प्रस्‍तुत शोध आलेखों को भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ विविध विषयों के आलोक में पुस्‍तकाकार रूप में प्रकाशित किया गया। 

इसके अतिरिक्‍त 10 संभागों में 'भारतीय ज्ञान परंपरा : विविध संदर्भ' विषय पर केन्द्रित कार्यशालाओं का आयोजन भी विभाग द्वारा किया गया। विभाग द्वारा त्रैमासिक कैलेण्‍डर जारी कर महाविद्यालयों में भारतीय ज्ञान परंपरा पर केन्द्रित विशेषज्ञों के व्‍याख्‍यान एवं दिवस विशेष से संबंधित गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। पाठ्यक्रमों के माध्‍यम से तो भारतीय ज्ञान परंपरा विद्यार्थियों तक पहुँचे ही साथ ही विभिन्‍न गतिविधियों के आयोजन से भी विद्यार्थियों तक भारतीय ज्ञान परंपरा का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा सके इस उद्देश्‍य से विभाग ने महाविद्यालय, जिला, संभाग एवं राज्‍य स्‍तरीय 06 विधाओं पर आधारित साहित्यिक एवं सांस्‍कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया ताकि विद्यार्थियों में भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रति रूचि एवं जागरूकता बढ़े और वे अपनी परंपरा के प्रति गर्व का अनुभव कर सकें। 

उच्‍च शिक्षा विभाग के इस स्‍टॉल में विगत एक वर्ष की भारतीय ज्ञान परंपरा केन्द्रित विशिष्‍ट उपलब्धियों के क्रम में राष्‍ट्रीय स्‍तर के विद्वानों एवं शिक्षाविदों द्वारा दिए गए विशिष्‍ट व्‍याख्‍यानों की 08 विडियो क्लिप्‍स का भी प्रसारण किया जा रहा है। प्रदर्शनी में विग‍त एक वर्ष में आयोजित राष्‍ट्रीय एवं संभागीय कार्यशालाओं एवं विद्यार्थी केन्द्रित गतिविधियों को भी छायाचित्रों एवं फ्लेक्‍स आदि से माध्‍यम से प्रदर्शित किया गया है। महाकुंभ में मध्‍यप्रदेश उच्‍च शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्‍टॉल के माध्‍यम से आयोजित प्रदर्शन, शिक्षाविदों एवं युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि महाकुंभ में

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe