Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: तेरवाकुल्ली में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर चार्ज हो रहे ई-रिक्शा से बैटरी की चोरी

 संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा 

तेरवाकुल्ली में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर चार्ज हो रहे ई-रिक्शा से बैटरी की चोरी 

हरदोई 

हरदोई-मल्लावां । कोतवाली क्षेत्र में एक चोरी का मामला सामने आया है बैटरी ई-रिक्शा मालिक ने अपने ई-रिक्शा को चार्ज करने के लिए अपने घर के बाहर खडा किया था चार्ज हो रहे ई-रिक्शा से बीती रात अज्ञात चोरों ने चारों बैटरी चुरा ले गए।

 बताते चलें मल्लावा थाना क्षेत्र के ग्राम तेरवाकुल्ली निवासी प्रदीप दीक्षित पुत्र स्व उमाशंकर दीक्षित अपने बैटरी ई-रिक्शा को चलाकर अपनी रोजी रोटी चलाते थे और परिवार का पालन-पोषण करते थे और इनका एक (4) वर्षीय पुत्र शिवांश घर के बाहर रोड़ पर प्रतिदिन की भांति अपने ई-रिक्शा को घर के बाहर चार्जिंग के लिए खड़ा किया था , तभी बीती रात अज्ञात चोरों ने ई-रिक्शा से चारों बैटरी को खोल लिया, और चार्जर को वहीं पर छोड़कर बैटरी लेकर फरार हो गए सुबह जब ई-रिक्शा मालिक ने उठकर ई-रिक्शा को घर के बाहर खड़ा ना देखकर उसके होश उड़ गए तब-तक घर से कुछ ही दूरी पर ई-रिक्शा दिखाई दिया

Crimediaries9 THE real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos


 ई-रिक्शा मालिक ने अपने ई-रिक्शा के पास जाकर देखा कि बैटरी बाक्स खुले पड़े थे और उसमें से चारों बैटरी गायब देख ई-रिक्शा मालिक मन ही मन बहुत दुःखी हुआ इधर उधर बहुत पता लगाया लेकिन बैटरियों का कोई पता नहीं चल सका पीड़ित प्रदीप दीक्षित द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है

कि मेरे ही गांव के निवासी कमलू पुत्र श्रीकृष्ण व इतवारी पुत्र रामकुमार और जागेश्वर पुत्र रामदास पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग चोरी जैसी घटनाओं को कई बार अंजाम दे चुके हैं और मुझे पूरा शक है कि मेरे ई-रिक्शा की बैटरी इन्हीं लोगों ने चुराई है इस घटना की जानकारी मल्लावां थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दी है और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe