Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

औरैया: नवनिर्मित चिचौली स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आकस्मिक कक्ष(20 बेड) का किया उद्घाटन।

 संवाददाता: रजनीश राजपूत,-9997911618


नवनिर्मित चिचौली स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आकस्मिक कक्ष(20 बेड) का किया उद्घाटन।

चिकित्सालय में हर जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं करायें उपलब्ध।

चिकित्सालय की साफ-सफाई सुव्यवस्थित रखी जाए।

औरैया -

औरैया जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने नवनिर्मित चिचौली स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के आकस्मिक कक्ष (20 बेड)का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने संबंधितों को चिकित्सालय की बेहतर साफ- सफाई रखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में प्रतिदिन सफाई कर्मियों को ड्रेस व परिचय पत्र में उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए।

Crimediaries the creal crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

 उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चिकित्सालय में प्रतिदिन झाड़ू, पोछा, डस्टिंग का कार्य किया जाए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए यदि जांच में कोई भी कमी पाई जाती है तो जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सफाई सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि सफाई सामग्री नियमित रूप से सफाई कर्मियों को उपलब्ध करायें जिससे वह प्रतिदिन विधिवत सफाई कर सकें, साथ ही इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी की जाए। 

    इस अवसर पर डॉ0 मुकेश वीर सिंह, डॉ0 जसवंत रत्नाकर, डॉ0 पवन कुमार, डॉ०अशोक कुमार , डॉ० सुनील पाल सहित संबंधित डॉक्टर आदि उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe