संवाददाता: एमसीबी जिले से ब्यूरो चीफ विनोद पांडेय
6 करोड़ 23 लाख रुपये आए 31269 एमसीबी जिले के किसानों के खाते में
मनेंद्रगढ़ । सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19 वीं किस्त जारी की गयी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त की राशि जिले के कृषकों के समक्ष वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारण किया गया।
Crimediaries9 The real crime stories on YoouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
इस किस्त में किसानों को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से जमा की जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जो कि तीन किस्तों में दी जाती है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी।
जिले के 31269 किसानों के खाते में 6 करोड़ 23 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। हालांकि जिन किसानों ने ई-केवाईसी और आधार लिंक सहित अन्य औपचारिकता पूरा नहीं की है उनकी किस्त अटकने की आशंका है। इस दौरान उप संचालक कृषि लाल सिंह आर्माे, अनुविभागीय कृषि अधिकारी धर्मेंद्र कुर्रे, वरिष्ठ कृषि अधिकारी रवि गुप्ता एवं कृषि विस्तार अधिकारी विकास चौरसिया सहित जिले कृषक उपस्थित रहे।