Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चिरमिरी: राष्ट्रीय कोलियरी वर्कर्स फेडरेशन के जनरल काउंसिल की बैठक बैठक फेडरेशन कार्यालय चिरमिरी में संपन्न।

 संवाददाता: एमसीबी जिले से ब्यूरो प्रमुख विनोद पांडेय


राष्ट्रीय कोलियरी वर्कर्स फेडरेशन के जनरल काउंसिल की बैठक बैठक फेडरेशन कार्यालय चिरमिरी में संपन्न 

बैठक में एमडीओ सिस्टम, ठेका मजदूरों के साथ हो रही विसंगतियों और भू विस्थापितो के पुनर्वास से संबंधित प्रस्ताव हुए पास


चिरमिरी । राष्ट्रीय कोलियरी वर्कर्स फेडरेशन के जनरल काउंसिल की बैठक ऐतिहासिक बैठक फेडरेशन कार्यालय चिरमिरी में संपन्न हुई ।

       मध्य भारत की सबसे ऐतिहासिक और पुरानी यूनियन राष्ट्रीय कोलियरी वर्कर्स फेडरेशन के जनरल काउंसिल की वार्षिक बैठक ऐतिहासिक फेडरेशन कार्यालय चिरमिरी में संपन्न हुआ । उक्त बैठक में एमडीओ सिस्टम, ठेका मजदूरों के साथ हो रही विसंगतियों और भू विस्थापितो के पुनर्वास से संबंधित आए प्रस्तावो को सर्वसम्मति से पारित किया गया।   

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

        कार्यक्रम का शुभारंभ यूनियन के प्रेरणा स्रोत पंडित रामकुमार दुबे और रतनलाल मालवीय जी के शैल चित्र पर पुष्प दीप अर्पित कर वंदे मातरम गायन के साथ किया गया । इसके बाद दिवंगत हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उद्योगपति रतन टाटा और श्रमिक रामचन्द्र बेहरा को श्रद्धांजलि दी गई। 

     इसके बाद यूनियन के महामंत्री प्रोफेसर भागवत प्रसाद दुबे द्वारा बैठक में आए विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए यूनियन द्वारा ठेका श्रमिकों को न्याय दिलाने हेतु हरसंभव कार्य करने पर जोर देते हुए काम के अधिक घंटे, कम वेतन, टाइम ऑफिस में बायो मैट्रिक हाजिरी नहीं लगाने जैसी कई अवैधानिक कार्य ठेकेदारों की मिलीभगत से श्रम कानूनों की अवहेलना करते हुए की जा रही है, जिसे स्थाई रूप से रोके जाने हेतु लंबी लड़ाई लड़ने की बात कही गई । 

   केंद्रीय उप महामंत्री दिलीप जानी ने एम.डी.ओ. सिस्टम द्वारा खदानों को अवैध रूप से बेचने के संबंध में आए प्रस्ताव का वाचन किया, उप महामंत्री केंद्रीय वाचस्पति दुबे द्वारा ठेका श्रमिकों के साथ हो रहे विसंगतियों के संबंध लाए गए प्रस्तावों का वाचन करते हुए बैठक में आए विषयों पर विचार विमर्श किया गया। पूर्व महापौर के. डमरू रेड्डी, जगन्नाथ पिल्लई, नासिर खान, मोहनलाल प्रजापति, ओमप्रकाश प्रीतम, मंजीत सिंह, शाहीन अदिति पाराशर, बलदेव दास, रामभजन, शाहिद महमूद, राजेंद्र गुप्ता द्वारा अपने विचार रखे गए। 

     जरनल काउंसिल बैठक में राणा दास, निसार अहमद, गुरभेज सिंह, इस्माइल खान, दिनेश यादव, मो. इकराम, विश्वजीत पांडे, मो. जमील, पंकज केवट, संजय आदित्य, बब्बू निगम, हृदय सिंह सहित बहुत संख्या मे ठेका श्रमिक और भू विस्थापित मजदुर उपस्थित रहे ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe