Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर: किराएदारी वाली पुश्तैनी दुकान पर गुंडई व दबंगई से ताले डाल दिए गए।

 

जसवंतनगर। किराएदारी वाली पुश्तैनी दुकान पर गुंडई व दबंगई से ताले डाल दिए गए।

         पीड़िता आरती गुप्ता पत्नी राम मोहन गुप्ता निवासी नगला इंछा ने उपजिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र सीओ व तहसीलदार को देकर बताया कि श्रीकृष्ण बाजार जसवंतनगर में उनकी किराएदारी वाली 70 वर्ष पुरानी पुश्तैनी दुकान है। वो अपने पति के साथ दुकान का उपयोग कर परिवार का भरण पोषण व जीवन यापन कर रही है। अहीर टोला निवासी पंकज यादव, अजय यादव और रॉकी यादव आदि लोग हमें दुकान खोलने नहीं दे रहे हैं जवकि ताला भी मेरा लगा है और काबिजदार भी मैं ही हूँ ये लोग दवंग किस्म के भू माफिया टाइप लोग हैं। 

Crimediaries9 The real crime stories on youtube

Plzzz subscribe the channel for more videos

हमको गाली गलौज और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। वे लोग भू माफिया गुंडा व दबंग किस्म के हैं उनके द्वारा कई प्रॉपर्टी पर कब्जे किए गए हैं। दुकान पर अवैध रूप से कब्जा करके बेदखल करना चाहते हैं जबकि इन लोगों का इस दुकान से कोई सरोकार नहीं है। पीड़िता ने दुकान का अविलंब ताला खुलवाए जाने व इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

           पीड़िता ने बताया कि अपनी व्यथा हर अधिकारी को बताई भी है और लिखित में भी प्रार्थना पत्र दिया है पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हो रही है। 

बाइट पीड़िता 

           सूत्रों से विदित हुआ है कि उमाशंकर सक्सेना के बाबा लोग पांच भाई थे इनमें से एक भाई की कोई संतान नहीं थी उन्होंने कोई गैर बच्चा गोद लिया हुआ था उनके भी फिर संतान पैदा हुई उनसे इन लोगों ने बैनामा करा लिया है और जिसने बैनामा किया है वह भी एक्सपायर हो गया है। सवाल यह है कि जो बैनामा किया गया है उसको दिखाकर फ्रंट पर इस दुकान में यह लोग कब्जा कर रहे हैं। सबको दुकान भी मिले और सबको अंदर मिले होना तो यह चाहिए। पर ऐसा नहीं हो रहा है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe