Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बुलंदशहर: नंदकिशोर वाल्मीकि बने समाजवादी पार्टी अनुसूचित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव।

 


बुलंदशहर

नंदकिशोर वाल्मीकि बने समाजवादी पार्टी अनुसूचित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव

दिनांक 04/01/2025 क़ो खुर्जा समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी यासीन कुरैशी व खुर्जा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे नंदकिशोर वाल्मीकि ने आज अपने समर्थको के साथ प्रदेश समाजवादी पार्टी लखनऊ कार्यालय पहुंच कर समाजवादी पार्टी के मुखिया मा0 अखिलेश यादव जी क़ो फूलों का गुलदस्ता भेंट कर नये साल की मुबारक़बाद पेश कर आशीर्वाद प्राप्त किया

हाजी यासीन कुरैशी ने मा0 अखिलेश यादव जी से 2027 विधानसभा चुनाव पर चर्चा के दौरान साथ में मौजूद नंदकिशोर वाल्मीकि क़ो संगठन में जगह देने की शिफारिश की जिसे मा0 अखिलेश यादव जी ने तुरंत स्वीकार करते हुए अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव बनाने का आदेश दिया प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल जी की सहमति से अनुसूचित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 राहुल भारती द्वारा नंदकिशोर वाल्मीकि जी क़ो राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया

नंदकिशोर वाल्मीकि जी ने खुर्जा के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी यासीन कुरैशी व अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय सचिव ऋषि विमल वाल्मीकि जी का भी आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया मैं पार्टी की नीतियों व प्रचार प्रसार जन जन तक पहुंचाने व मुझे मिली जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe