Type Here to Get Search Results !
BREAKING

कासगंज: बिजली विभाग जेई समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

संवाददाता: जितेंद्र सिंह,7417195270 


 


बिजली विभाग जेई समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कासगंज कोतवाली सदर में बिजली विभाग जेई समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज घर में घुसकर गाली गलौज वह महिला के साथ मारपीट करने के संबंध में कई धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत किया गया है,

 मोहनलाल लवकुश नगर की रहने वाली कमीनी पत्नी श्रीकांत ने कोर्ट में दिया प्रार्थना पत्र ,

आपको बता दे इसी वर्ष 5 अगस्त की शाम को बिजली विभाग का मीटर रीडर वीरेंद्र शराब पीकर रीडिंग निकाल ने आया आते ही महिला को अकेले देख बदसलू करने लगा जब महिला ने मना किया तो झगड़ा करने लगा और धमकी देने लगा कहा कि मैं कल आऊंगा और आकर देखता हूं दूसरे दिन जेई विश्वजीत के साथ अन्य दो व्यक्तियों को लेकर महिला के घर पहुंच गए और महिला का गेट बजाय तो महिला ने कहा कि मेरे पति घर नहीं है लेकिन जेई विश्वजीत ने कहा कि मैं बिजली विभाग से मैं विश्वजीत जेई हूं मुझे आपके घर की चेकिंग करनी है,

लेकिन महिला ने गेट खोलने से मना कर दिया तो गेट से खड़े होकर गेट को पीटने लगे और गली क्लोज करने लगे महिला ने कैसे भी करके गेट को खोल दिया खोलते ही जेई विश्वजीत ने महिला के साथ बदसलू व गाली गलौज करने लगे इसका विरोध किया तो महिला के बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया जिसकी शिकायत महिला ने अपने पति से की घर आते ही सदर कोतवाली कासगंज में एप्लीकेशन देकर अपनी पत्नी के साथ हुई घटना को बताया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि व महिला ने कोर्ट का सहारा लेना पड़ा कोर्ट के आदेश अनुसार 4 महीने बाद जेई विश्वजीत व वीरेंद्र दो अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा कोतवाली में पंजीकृत किया गया है,,

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe