Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

छिन्दवाड़ा: विकसित मध्यप्रदेश @2047 : छिन्दवाड़ा विजन डॉक्यूमेंट के लिए जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

संवाददाता: राजेंद्र अग्रवाल 

विकसित मध्यप्रदेश @2047 : छिन्दवाड़ा विजन डॉक्यूमेंट के लिए जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

छिन्दवाड़ा- जिले के विकास को नई दिशा देने और मध्यप्रदेश सरकार के वर्ष 2047 तक विकसित भारत और विकसित म.प्र. के विजन को साकार करने के उद्देश्य से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू और अध्यक्षता कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने की। कार्यक्रम में नगरपालिक निगम के महापौर विक्रम अहके, टीकाराम चन्द्रवंशी, अजय सक्सेना एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिले के नागरिकों और विभागीय अधिकारियों ने सहभागिता की एवं जिले के समग्र विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

सांसद श्री साहू ने जिले को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा को रेल ज़ोन बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा, जिससे जिले को बड़ी आर्थिक और सामाजिक प्रगति मिलेगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने तामिया क्षेत्र में शिमला की तर्ज पर टॉय ट्रेन चलाने की आकांक्षा जताई। इसके साथ ही, नदियों के उद्गम स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और उनके सौंदर्य को बढ़ाने के सुझाव दिए। उन्होंने जिले में एक अत्याधुनिक सिटी सेंटर के निर्माण का भी सुझाव रखा, जो नागरिकों के लिए सुविधाजनक होगा और जिले की पहचान को और मजबूत करेगा।

  नगरपालिक निगम के महापौर श्री अहके ने तामिया में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने का सुझाव दिया, ताकि क्षेत्र को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहचान मिल सके। उन्होंने रेत खनन के कारण नदियों पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव पर चिंता व्यक्त की और इसके लिए वैकल्पिक समाधान तलाशने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि नदियों का अस्तित्व संरक्षित रहे।


  बैठक के दौरान एक जागरूक नागरिक ने सभी प्रशासनिक समस्याओं के समाधान के लिए "सिंगल विंडो सॉल्यूशन" प्रणाली लागू करने का सुझाव दिया। यह व्यवस्था नागरिकों को प्रशासनिक कार्यों के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर काटने से बचाएगी और कार्यप्रणाली को सरल और प्रभावी बनाएगी।

  बैठक में कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह और सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार ने नागरिकों के सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों को छिंदवाड़ा के विकास की योजना में सम्मिलित किया जाएगा।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe