Type Here to Get Search Results !
BREAKING

महेवा की रिचा सिंह इंस्टाग्राम पर मचा रहीं धूम, पचास लाख लोगों ने देखी वीडिओ रील्स

 इंस्टाग्राम पर छाई महेवा की रिचा सिंह, रील्स हुई बायरल, 50 लाख लोगों ने देखी


शिवानी कुमारी से प्रभावित होकर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का सफर किया शुरू 


सोशल मीडिया पर अश्लीलता  फैलाने वालों पर लगे रोक : रिचा सिंह 

संवाददाता: एम. एस. वर्मा, मनोज कुमार 

महेवा (इटावा) महेवा के मुकुटपुर गांव की एक युवती रातों रात इंस्टाग्राम पर बायरल हो गयी है उसका एक इंस्टाग्राम पर वीडियो रील्स बड़ी तेजी से बायरल हो रहा है जिसे अब तक लगभग 50 लाख लोग देख चुके है। इससे रिचा सिंह के फैंस लागतार उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे है। 


आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई बायरल होने की होड़ में है। इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया  प्लेटफार्म पर लड़के लड़कियाँ वीडियो अपलोड कर वाहवाही लूट रहे है। कई युवतियों तो इसी का सहारा लेकर मायानगरी मुंबई तक मे पांव जमा चुकी है। शिवानी कुमारी तो राजपाल यादव के साथ फ़िल्म की शूटिंग भी कर रही है।


इटावा जनपद के महेवा ब्लॉक के गांव मुकुटपुर की रिचा सिंह का इंस्टाग्राम पर डाली गई एक रील्स वीडियो जमकर बायरल हो रहा है बैसे तो रिचा सिंह अब तक 1100 से अधिक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर चुकी है व कई वीडियो सांग में बतौर लीड रोल काम कर चुकी है।  लेकिन इंस्टाग्राम पर रिचा की एक रील्स बहुत तेजी से बायरल हुई है। रिचा के पिता जंडेल सिंह ड्राइवर है और मां घरेलू महिला है रिचा का कहना है कि मुझे आगे बढ़ाने में मेरे मां बाप का भी बहुत सपोर्ट है।  रिचा वर्तमान में हरिश्चन्द्र कालेज से बीए की पढ़ाई कर रही है और पढ़ाई के साथ साथ इंस्टाग्राम व यूट्यूब के लिए वीडियो भी बनाती है। 


रिचा सिंह से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि वह ग्राम अरियारी जिला औरैया की शिवानी कुमारी की बहुत बड़ी फैन है और उनके वीडियो मुझे बहुत अच्छे लगते थे शिवानी कुमारी के वीडियो देखकर उनके मन मे विचार आया कि वीडियो बनाना शुरू करें लेकिन जब मैंने वीडियो बनाने शुरू किए तो गांव के लोग मम्मी पापा को ताने देने लगे शुरू में तो मम्मी पापा ने रोक लगाई लेकिन मेरी लगन मेहनत देखकर वह सपोर्ट करने लगे। इंस्टाग्राम पर वीडियो बायरल होने के बाद फैन्स घर आने लगे तो रिचा के मम्मी पापा को बहुत खुशी हुई। ऋचा सिंह कहती है कि आजकल लड़कियों को इंस्टाग्राम पर बायरल होने का भूत सवार है आगे बढ़ने की होड़ में लड़कियां मान मर्यादा सब भूल रही है। लेकिन उनको यह सोचना चाहिए कि आगे बढ़ने के लिए अर्धनग्न या अश्लीलता परोसना ही जरुरी नही है। उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगना चाहिए। रिचा का कहना है कि शिवानी कुमारी जैसे साफ सुथरे वीडियो बनाकर भी बायरल हुआ जा सकता है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe