Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

शेखपुरा : गव्य पंचायत चुनाव में किए गए वादे को मुखिया कर रहे हैं पूरा,20 वर्षों से सड़क पर बहता नाली का पानी और बजबजाती गलियां की बदली तस्वीर।

 संवाददाता: रंजन कुमार


गव्य पंचायत चुनाव में किए गए वादे को मुखिया कर रहे हैं पूरा,20 वर्षों से सड़क पर बहता नाली का पानी और बजबजाती गलियां की बदली तस्वीर।

शेखपुरा जिला के सदर प्रखंड के गव्य पंचायत मुखिया ने पंचायत चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा कर गांव की तस्वीर बदल रही है। यह तस्वीर है! शेखपुरा के सदर प्रखंड के गव्य पंचायत के खलासपुर गांव का, कभी यहां की नालियां और गली में कोई अंतर नहीं था। पुरी गांव की आबादी का पानी सड़क से होकर दूसरे तरफ जाता था।

लेकिन नाली की व्यवस्था नहीं होने के कारण नाली का पानी बीच सड़क पर गिरता था। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जबकि यहां के स्थानीय लोग भी इस समस्या को झेल रहे थे। वहीं संपन्न हुए पंचायत चुनाव में गव्य पंचायत की मुखिया सोनाली राय ने जीत के बाद गांव की तस्वीर बदलने का वादा किया और आज गांव की तस्वीर बदल रही है।
जहां गांव की गालियां अब साफ और सुथरा दिखने लगी वहीं दूसरी तरफ नाली और सड़क का निर्माण कार्य भी qशुरू हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 20-25 सालों से सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ जिसके कारण गालियां में कीचड़ से सना रहता था।वही मुख्य सड़क में कीचड़ के अम्बार के कारन लोगों आने जाने में भी काफी समस्या होती थी। ग्रामीणों ने कहा कि यह मुख्य सड़क है! जिसके कारण दूसरे गांव के लोगों का भी यह मुख्य रास्ता है। लेकिन गंदगी और कीचड़ के कारण लोगों ने इस ओर आने से बचते थे। लेकिन अब रास्ता निर्माण होने से लोगो ने राहत की सास ली अब गांव के रास्ते चकाचक हो गया।
इस मौके पर गव्य पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान गांव में विकास के लिए जो भी बादा किया उसे अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी खलासपुर के लोगो को थी। लोग आपसी मनमुटाव के कारण मुख्य गली को बनाने नहीं दे रहे थे। लेकिन गांव में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया हैं। जबकि उन्होंने कहा कि पंचायत में सभी गावों में विकास की योजना को चलाया जा रहा है।
उन्होंने पंचायत के नवादा, खलासपुर,सर मैदान लोदीपुर, गव्य और सरिका गांव में विकास की योजना चलाया जा रहा है। सरिका और नवादा में समुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है।जबकि अन्य गावों में जर्जर भवन को दुरुस्त किया जा रहा। इस मौके पर सुनील यादव,बजरंगी यादव,संजय कुमार, राहुल कुमार, गुदर यादव,छोटे लाल राम,चंद्रिक यादव,सुखदेव मांझी,गौतम कुमार, शिवनारायन मुरारी मांझी,राजीव कुमार ,इसराइल अंसारी,शमशाद अंसारी,मंटू महतो, शकर पटेल, डॉ उद्देश्य,गोपाल कुमार अन्य लोगों ने मुखिया के इस प्रयास की सराहना की।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe