Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पेद्दापल्ली: योग्य दिव्यांगों को उपकरण मिले इसके लिए कड़ी कार्रवाई....जिला कलक्टर कोया श्री हर्ष।

 संवाददाता: नल्लापु, तिरूपति,9701617770


योग्य दिव्यांगों को उपकरण मिले इसके लिए कड़ी कार्रवाई....जिला कलक्टर कोया श्री हर्ष।

 अनाज खरीद के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

 जिलाधिकारी ने पेद्दापल्ली कृषि बाजार प्रांगण में दिव्यांगों के लिए बनाये गये पुष्टिकरण शिविर एवं अनाज क्रय केंद्र का निरीक्षण किया.

 पेद्दापल्ली, नवंबर-05:

 जिला कलक्टर कोया श्री हर्ष ने कहा कि जिले के योग्य दिव्यांगों को आवश्यक उपकरण मिले इसके लिए कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाये.

मंगलवार को जिला कलक्टर कोया श्री हर्ष ने पेद्दापेल्ली कृषि बाजार प्रांगण में एलिंको के तत्वावधान में दिव्यांगजनों के वितरण के लिए लगाए गए विशेष पुष्टिकरण शिविर का निरीक्षण किया।

 इस अवसर पर कोया जिलाधिकारी श्री हर्ष ने कहा कि जिले में दिव्यांगों के उपकरण वितरण के लिए 5, 6 एवं 7 नवंबर को 3 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष पुष्टिकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. कलेक्टर ने अधिकारियों को विवरण सही-सही दर्ज करने का आदेश दिया, ताकि विशेष पुष्टिकरण शिविर में आये प्रत्येक दिव्यांग को पात्रता के अनुसार आवश्यक सहायता मिल सके. 

 कलेक्टर ने कृषि मण्डी प्रांगण में स्थापित अनाज खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिले में अनाज खरीद की प्रक्रिया सख्ती से संचालित की जाए, क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाए, प्रतिदिन धान में नमी की मात्रा दर्ज की जाए। मानक के अनुरूप नमी की मात्रा 17 प्रतिशत होने पर क्रय किया जाए। 

  जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि खरीदे गये धान का ब्योरा ओपीएमएस में तुरंत दर्ज किया जाये तथा किसानों को अनाज के पैसे का भुगतान शीघ्र किया जाये. कलेक्टर ने सुझाव दिया कि मौसम की स्थिति के कारण बारिश होने की स्थिति में किसानों को अनाज के नुकसान से बचाने के लिए तुरंत तिरपाल कवर उपलब्ध कराया जाना चाहिए। 

 बाद में कलेक्टर ने कमानपुर मंडल के पेरापल्ली गांव में स्थापित अनाज खरीद केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई सुझाव दिए.

 इस दौरे में जिला कलेक्टर के साथ जिला विपणन अधिकारी प्रवीण रेड्डी, जिला कल्याण अधिकारी वेणु गोपाल, बाजार सचिव पृथ्वीराज, संबंधित अधिकारी और अन्य लोग शामिल हुए.

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe