Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कासगंज: कासगंज जनपद के ब्लॉक अमापुर में सरकार को चूना लग रहे हैं अधिकारी।

संवाददाता: जितेंद्र सिंह कासगंज,7417195270



 कासगंज जनपद के ब्लॉक अमापुर में सरकार को चूना लग रहे हैं अधिकारी

आपको बता दे की अमापुर ब्लॉक में महिला सुशीला देवी पत्नी नरेंद्र पाल निवासी मेहदवा आंगनबाड़ी के पद पर तैनात थी, 

वर्ष 2019 में बीमारी के चलते सुशीला का देहांत हो गया लेकिन आल्हा अधिकारियों की मिली भगत से लगातार सुशीला देवी के खाते में सैलरी जाती रही,

जब इस बात की जानकारी मीडिया कर्मियों को पड़ी तो हालत कार्यों में हड़कंप मच गया ,

ब्लॉक में तैनात जब इस संबंध में हेमलता सुपरवाइजर से से बात की गई तो उन्होंने बताया इस बात की हमें कोई जानकारी नहीं है लेकिन मीडिया कर्मियों के जानकारी मिलने से हेमलता सुपरवाइजर ने खाना पूर्ति करते हुए सुशीला के परिवार वालों को 13, 11 ,24 को एक नोटिस जारी किया गया, 

देखने वाली बात तो यह है कि वर्ष सन 2019 से लेकर 13, 11 ,24 तक लगातार अधिकारियों की मिली भगत से सैलरी खाते में जाती रही और आल्हा अधिकारी कुंभकरण की नीति सोते रहे, 

लोगों के द्वारा बताया गया है कुछ आंगनवाड़ी जो अधिकारियों की मदद से कर रहे हैं दो-दो जगह ड्यूटी ये भी बताया गया है जब कि दिल्ली बोर्ड यहां मान्य नहीं है फिर भी कर रही है आंगनबाड़ी में नौकरी 

जब इस बात की अन्य आंगनबाड़ियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह सब सुपरवाइजर की देख रेख में हो रहा है और हम लोगों से₹3000 वसूली भी की जाती है

निखिल शर्मा द्वारा हमसे कहा जाता है कि यह पैसा सुपरवाइजर हेमलता मैडम को जाता है अगर कोई आंगनबाड़ी अधिकारी पैसे नहीं देती है तो उससे माग लिया जाता पिछली 1 या दो साल का रिकॉर्ड आखिर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe