Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

महोबा: पत्रकारो के साथ हो रही अमानवीय घटनाओ के विरोध मे सड़क पर उतरे पञकार।

 


पत्रकारो के साथ हो रही अमानवीय घटनाओ के विरोध मे सड़क पर उतरे पञकार

पत्रकार एकता जिंदाबाद की बुलंद आवाज से गंूजा महोबा

धरना प्रदर्शन कर आठ सूत्रीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा

महोबा। हमीरपुर जनपद की सरीला ग्राम पंचायत के चैयरमैन के काले कारनामो को पत्रकारो द्वारा उजागर किये जाने पर पत्रकारो को बंधक बनाने और निर्वस्त्र कर मारपीट करने की घटना का महोबा जिले के पत्रकारो ने कड़ा विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी रामपृकाश को सौपा है। ज्ञापन मे मुख्य रूप से जर्नालिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग के साथ- साथ अपराधियो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

आन्दोलित पत्रकारो ने संविधान के रक्षको पर हमला करार देते हुए शहर की सड़को पर उतरकर जोरदार धरना प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जताया है। शहर के आल्हा चैक स्थित अम्बेड़कर पार्क मे जिले के पत्रकारो, समाजसेवियों, अधिवक्ताओ तथा किसान यूनियन के पदाधिकारियो का एकत्र होना शुरू हो गया था। अपरान्ह 11 बजे के लगभग भ्रष्टाचार मे संलिप्त तथा पत्रकारो को निर्वस्त्र कर पीटने वाले सरीला चैयरमैन के पुतले को दहन करने से पूर्व पत्रकारो ने जमकर जूते पुतले पर आकोस निकाला तत्पश्चात पुतले के आग के हवाले कर दिया

ज्ञातव्य हो कि हमीरपुर जनपद की नगर पंचायत के सरीला चैयरमैन पवन अनुरागी के काले कारनामो का पत्रकार अमित द्विवेदी तथा शैलेन्द्र मिश्रा ने उजागर किया था। दोनो पत्रकारो को चैयरमैन तथा उनके गुर्गो ने बंधक बनाकर तथा निर्वस्त्र कर बर्बरता पूर्वक लाठियो से पीटा था तथा प्रदेश के जनपद फतेहपुर एएनआई न्यूज के पत्रकार दिलीप सैनी द्वारा रंगदारी वसूली करने का विरोध करने वाले अराजकतत्वो द्वारा हत्या कर दी गयी थी और दैनिक भारत कनेक्ट अखबार के पत्रकार तीव्र प्रकाश सिंह पर आकारण आधा दर्जन से अधिक अराजकतत्वो द्वारा घर मे घुसकर मारपीट किये जाने के मामले मे पुलिस की भूमिका संदिग्ध होने पर पत्रकारो मे जबरजस्त आक्रोश देखा गया है। उक्त घटनाओ के विरोधास्वरूप शहर के आल्हा चैक स्थित अम्बेडकर पार्क मे जिले के विभिन्न संगठनो से जुड़े पत्रकार संयुक्त मीडिया क्लब के तत्वाधान मे एकत्र हुए पत्रकारो के साथ- साथ किसान यूनियन के नेता तथा कार्यकर्ता व अधिवक्ता भारी संख्या मे उपस्थित होने और चैयरमैन के पुतले पर जमकर जूते चप्पल बरसाये तथा आग के हवाले कर दिया। तत्पश्चात आक्रोशित पत्रकार और विभिन्न संगठनो से जुड़े पदाधिकारीगण तथा कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए तहसील चैराहा, मुख्य मार्केट, ऊदल चैक से चलकर राठचुंगी होते हुए जिला कलैक्ट्रेट जा पहुॅचे तथा पत्रकारो और किसान यूनियन के पदाधिकारियो एवं अधिवक्ताओ ने जमकर शासन प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की तथा अपने- अपने विचार व्यक्त किये। पत्रकारो पर हो रहे हमलो की तीव्र निंदा की। तत्पश्चात मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन सौपने वालो मे मुख्य रूप से संयुक्त मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष भगवानदीन यादव, प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अमित श्रोतीय, संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखण्ड प्रभारी इरफान पठान, प्रेस क्लब के अध्यक्ष विराग पचैरी, नारायण अग्रवाल, नईम अंसारी, इस्राइल कुरैशी, इमरान पठान, पंकज गुप्ता, बृजेन्द्र द्विवेदी, भरत त्रिपाठी, अभय राजावत, रमाकांत मिश्रा, रामेन्द्र सिंह, कफील अहमद, सुशांत खरे, दीपक बाजपेयी, वीरू पटैरिया, अजय अनुरागी, राजेश कुमार, देवीदीन वर्मा, अकील खान, वीरू पटैरिया, अजय श्रीवास, अरविन्द्र चतुर्वेदी, दर्शन सोनी, अनुराग पचैरी, शारिक नवाज, साक्षी वर्मा, आशीष अग्रवाल, किसान यूनियन के नेता पंकज सिंह, गुलाब कुशवाहा, धर्मेन्द्र, सरफराज, राजेन्द्र तिवारी, सीताराम सोनी, रामगोपाल, प्रदीप दिहुलिया, मो0 आसिफ, अरशद हुसैन, अनीस मंसूरी, रूस्तम खान, राकेश, राजीव, नानू जुबैर, मनोज गुप्ता, शान मुहम्मद आदि डेढ़ सैकड़ा से अधिक पत्रकार और विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी सम्मलित थे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe