Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कासगंज: खराब पोषाहार वाडकर हो रहा है लोगों की जान से खिलवाड़।

 संवाददाता: जितेंद्र सिंह



खराब पोषाहार वाडकर हो रहा है लोगों की जान से खिलवाड़  

सरकार गर्भवती महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए आंगनबाड़ी केदो के माध्यम से पोषाहार उपलब्ध करा रही है लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के वितरण में भारी अनियमता बरती जा रही है

गुरुवार को खराब पोषाहार मिलने से नाराज लोगों ने दूषित ब घूनी दाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे विभाग की कर शैली पर लापरवाही के भारी सवाल उठ खड़े हुए हैं गंजडुंडवारा कस्बा के मोहल्ला कचियांन वार्ड नंबर 11 की सहायिका सुनीता द्वारा पोषण वितरण किया गया जिसमें डाल रिफाइंड दलिया और चना की दाल बाटी गई जिसमें खराब पोषण मिलने से नाराज महिलाओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया पूरे मामले की खोज की गई तो वार्ड वासी मुख्तियार हुसैन ने बताया जो चाहे का सुनीता द्वारा पोषण बांटा गया था
उसमें चने की दाल बहुत बेहद खराब थी जिससे लोगों की तबीयत भी बिगड़ सकती है वही मामले की पूरी बात सुनीता को बताई तो सुनीता ने बताया जैसा राशन हमें मिलता है हम वैसा ही तो बाटेंगे शासन प्रशासन की बाहरी लापरवाही आ रही है सामने

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe