Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

शेखपुरा: तीन दिवसीय राज्यस्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन।

संवाददाता: रंजन कुमार 


तीन दिवसीय राज्यस्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन

डीएम ने ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ 

22 जिलों के 300 खिलाड़ी हुए शामिल

शेखपुरा जिला में खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय में किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम आरिफ अहसन, एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि बहुत ही सौभाग्य कि बात है! कि हमारा राज्य बिहार भी खेल की ओर अग्रसर हो रहा हैं।


एक ऐसा समय आयेगा कि 10-15 साल बाद बिहार राज्य खेल राज्य के रूप मे जाना जायेगा। इसके लिये राज्य सरकार खेल के लिये अलग-अलग तरह की अनेक योजनाएं चला रही हैं। ताइक्वोडो खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य स्तर का प्रशिक्षण केंद्र मे स्थापित किया गया हैं। हर जिला/ पंचायत मे स्पोर्टस ग्राउंड बनाया जा रहा हैं। साथ ही उन्होने हरियाणा राज्य से तुलना करते हुए बोले कि यहा भी उस तरह का खेल का वातावरण बनाया जायेगा सभी तरह की सुविधा दि जायेगी तथा आधारभूतसरंचना पर विशेष ध्यान दिया जायेगा ताकि किसी भी खिलाड़ी को चाहे वह किसी भी खेल का हो उसको किसी तरह की परेशानी न हो।

ज्ञातव्य हो कि तीन दिन तक लगातार चलने वाला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का 26 अक्टूबर से 28.अक्टूबर तक जवाहर नवोदय विद्यालय में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में 21 जिला एवं O1 एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र सहित लगभग 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,सिविल सर्जन भूमि सुधार उपसमाहर्ता,खेल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता तथा प्रशिक्षक दल उपस्थित थें।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe