Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कासगंज: कासगंज में एक बार फिर हुए रिश्ते शर्मसार।

 संवाददाता: जितेंद्र सिंह 



कासगंज में एक बार फिर हुए रिश्ते शर्मसार भाइयों ने अपने ही भाई की चाकुओं से गोदकर की निर्मम हत्या,जमीनी विवाद के चलते दिया गया घटना को अंजाम,सहावर से गंजडुंडवारा मार्ग पर एक फर्नीचर की दुकान से शव बरामद,सहावर कस्बे का रहने वाला है मृतक,सूचना मिलने पर सीओ राजकुमार पाण्डेय और कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
गढ़का स्थित भूरे अंसारी की दुकान पर सहावर के कटरा बाजार निवासी 50 वर्षीय राकेश पुत्र लालाराम का खून से लथपथ शव मिला है। शव दुकान पर पड़ा होने की सूचना दुकान मालिक भूरे अंसारी ने पुलिस को स्वयं दी थी।
घटना के चश्मदीद गवाह दुकान मालिक भूरे ने बताया कि मृतक का परिवार के ही लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक ने कुछ दिन पहले ही जमीन बेची थी, जिससे उसकी जान को खतरा बढ़ गया था।

वह 15 दिनों से अपनी जान के खतरे को लेकर आशंकित था। बुधवार देर रात, जब वह दुकान पर सो रहा था, तभी शराब के नशे में मृतक और उसके तीन सगे परिजन दुकान पर आए। इस दौरान राकेश को मारने के लिए एक परिजन ने तमंचा निकाला था, जिसे छीनने के प्रयास में संघर्ष चल रही थी। उसी दौरान अन्य परिजनों ने राकेश को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना उसने कोतवाली पुलिस को दी थी। मामले में पुलिस ने

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe