Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कासगंज: पटियाली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट सात लोग घायल तीन की हालत गंभीर एसडीएम बोले जांच की जा रही है।

 संवाददाता: जितेंद्र सिंह



पटियाली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट सात लोग घायल तीन की हालत गंभीर एसडीएम बोले जांच की जा रही है       

 कासगंज की कोतवाली पटियाली क्षेत्र के नगला किशोरी में पटाखे बनाते समय विस्फोट हो गया जिसमें 7 लोग घायल हो गए 3 लोग गंभीर रूप से घायल है वहीं विस्फोट की सूचना पर पुलिस की अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पटियाली के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया


हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों मैं संत सिंह पुत्र कुमार लाल गोपीनाथ हरिश्चंद्र पप्पू पुत्र राजाराम मनोज पुत्र फुलवारी सिंह अवनीश पुत्र खुशीराम विपिन पुत्र हुब्बलाल आशिफ पुत्र मेहदी हसन शामिल है एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया है
कि नगला किशोरी में मेहंदी हसन खुले में पटाखे बना रहे थे अचानक तेज विस्फोट हुआ जिसे इस कदर हाथ से मैं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं
वहीं एसडीएम कुलदीप कुमार पटियाली ने बताया पटाखा लाइसेंस लेकर बनाये जा रहे थे लेकिन जांच की जा रही है पटाखा मानक़ के अनुरूप बनाए जा रहे थे या नहीं मौके से मालिक फरार है पुलिस मलिक को ढूंढने में जुटी है

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe